निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अवध प्रान्त राज्य कार्यकारिणी की बैठक पार्टी कार्यालय सप्रू मार्ग पर संपन्न हुई जिसमे निकाय चुनाव संगठन विस्तार जैसे कई मुद्दों पर पार्टी ने फैसले लिए प् इसके अलावा निकाय चुनाव को लेकर अब तक की तैयारियों की समीक्षा प्रदेश सचिव सुधीर भारद्वाज की उपस्थिति व संगठन सयोजिका श्रीमती ब्रजकुमारी की अध्यक्षता में कई फैसले लिए गए प् आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने बताया कि संगठन संयोजिका श्रीमती ब्रजकुमारी को कानपुर दक्षिणीए रायबरेलीए अमेठीए उन्नाव सीतापुरए हरदोईए सभाजीत सिंह को फैजाबादए सुल्तानपुरए बाराबंकीए बहराइचए श्रावस्तीए अभिषेक मिश्रा को लखनऊए राजबहादुर को फर्रुखाबादए डॉण् सचिन्द्र वर्मा को अम्बेडकर नगरए आमोद सेंगर को कानपुर देहात कन्नौजए वेद प्रकाश को इटावाए पंकज सिंह को औरैयाए डॉण् एस पीण् सिंह कानपुर उत्तरीए जावेद ज़मील को लखीमपुर खीरीए बृजेश तिवारी को गोंडा बलरामपुर जिले का प्रभारी बनाया गयाए अनुज पाठक को कार्यालय प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई प् बैठक में सभी प्रकोष्ठों के प्रभारियों को 2 अक्टूबर तक जिलों में प्रकोष्ठों के गठन की समय सीमा निश्चित की गई प् साथ ही सीतापुरए हरदोईए बलरामपुर जिलों में पार्टी अपनी जिला इकाई का पुनर्गठन करेगी प्
नगरं निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी जनता से राय लेकर अपना घोषणा पत्र बनाएगी प् इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता अगले एक सप्ताह के अन्दर गली मोहल्ले में जाकर बुनियादी समस्याओं पर लोंगो से राय लेकर प्रदेश कार्यालय को भेजेंगे प् प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के निर्देशनुसार अवध जोन संगठन संयोजिका ब्रजकुमारी को जोन के संचालन का कार्य सौपने पर सभी साथियों ने हर्ष व्यक्त किया प् बैठक में अवध जोन यूथ विंग प्रभारी अंकुर कटियार भी मौजूद रहे