लोक कल्याण संकल्प पत्र में दिये गये वायदे पर खरी उतरी सरकार
लखनऊ 17 सितम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्ररेश के अपराधियों का मनोबल तोड़ने के लिए गंभीर प्रयास किये है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 मनोज मिश्र ने प्रदेश में अपराधियों की नकेल कसने के लिए भी योगी अदित्यनाथ सरकार की जबर्रश्त प्रशंसा की है। उन्होने कहा कि अपराधियों पर इनाम की धनराशि बढ़ाना एक उत्साह जनक कदम है, इससे ईमानदार पुलिस अधिकारियों का मनोबल बढेगा। अपराधियों का मनोबल टूटेगा।
प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 मिश्र ने कहा कि योगी सरकार में अपराधियों की घरपकड़ एवं सजा दिलाने हेतु प्रयासों ने काफी तेजी लाई गई है ईनाम की राशि बढाना बदमाशों पर नकेल कसने की दिशा में एक जबर्दश्त कदम है । अपराधियों की बडे पैमाने पर गिरफ्तारी तथा इनकाउण्टर प्रदेश की योगी सरकार में पुलिस के बढे हुए मनोबल का परिणाम है।
डाॅ0 मिश्र ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री योगी अपराधियों के प्रति बेहद सख्त है। उन्होने अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही का निर्देश दिया है, जो अत्यन्त सराहनीय है। पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए अच्छे पुलिस कप्तानों की पीठ भी ठोकी है। उनका यह कहना कि कानून व्यवस्था के साथ किसी को भी खिलाड नहीं करने दिया जाएगा। उनकी अपराध और अपराधियों के प्रति दृढ मानसिकता दर्शता है। योगी सरकार में अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा। योगी सरकार में अपराधियों की जगह जेल है या प्रदेश के बाहर या ऊपर। प्रदेश अपराध मुक्त होकर रहेगा।