यह वित्तीय मदद किडनी, कैंसर, हृदय, हड्डी, हेपेटाइटिस, कूल्हे,
लिवर, थायराॅइड आदि गम्भीर रोगों के उपचार के लिए स्वीकृत की गयी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विभिन्न जिलों के
91 जरूरतमंद लोगांे को गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए 1 करोड़ 24 लाख 22 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री जी द्वारा यह वित्तीय मदद किडनी, कैंसर, हृदय, हड्डी, हेपेटाइटिस, कूल्हे, लिवर आदि गम्भीर रोगों के उपचार के लिए स्वीकृत की गयी है।
मुख्यमंत्री जी द्वारा किडनी रोग के इलाज हेतु जनपद गाजीपुर के श्री विनय कुमार यादव, वाराणसी के श्री मनोज कुमार सिंह, मिर्जापुर के श्री पप्पू केसरवानी, इलाहाबाद के श्री राजदेव बिन्द, लखनऊ के श्री मो0 तलहा, कानपुर नगर की श्रीमती फरजाना नाज सहित अन्य किडनी मरीजों को वित्तीय सहायता प्रदान की गयी।
इसी प्रकार, जनपद वाराणसी की श्रीमती हीरामनी देवी, प्रतापगढ़ के श्रीराम यादव, देवरिया के श्री दीपक जायसवाल, फैजाबाद के श्री मो0 सईद, मिर्जापुर की श्रीमती सुमन यादव एवं श्री मुस्ताक अहमद सहित कई अन्य मरीजों को कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध करायी गयी।
जनपद बलरामपुर के मास्टर अरहान रजा खान, देवरिया के श्री नूर हसन खान, प्रतापगढ़ के श्री रामराज, कुशीनगर के मास्टर राजेश्वर, देवरिया की श्रीमती विमला देवी को हृदय के उपचार के लिए, गाजीपुर की श्रीमती संजू देवी, लखनऊ की श्रीमती शहजादी बानो को हेपेटाइटिस के इलाज हेतु, प्रतापगढ़ की कु0 प्राची को कूल्हे के इलाज हेतु, देवरिया की श्रीमती छबीना देवी एवं जौनपुर की श्रीमती कमला देवी यादव को ब्रेन ट्यूमर के लिए, देवरिया के श्री राम हरख गौतम व देवरिया के श्री सुदर्शन प्रसाद को थायराॅइड के इलाज के लिए तथा कानपुर नगर के श्री आशीष कुमार को लिवर की बीमारी के उपचार हेतु मदद उपलब्ध करायी गई।
अन्य जरूरतमन्दों को भी इलाज के लिए मदद स्वीकृत की गयी है, जिसका सम्पूर्ण विवरण इस प्रकार है: