भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर आज माधव सभागार में शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों के साथ एक बैठक आहूति की गई जिसमें बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में चिकित्सीय सुविधा पहुॅचाने हेतु चिकित्सीय शिविर लगाकर पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के मूल उद्देश्य अन्त्योदय को साकार करने के उद्ेदश्य जिससेे अन्तिम व्यक्ति तक चिकित्सीय सुविधा एवं दवा उपलब्ध करायी जा सके। उक्त अवसर पर यह तय हुआ कि चिकित्सकों की 6 टोली चलित सुविधा युक्त एम्बुलेंस के साथ बाढ़ प्रभावित 6 क्षेत्रों में जाएगी। जिसमें एक टीम की अगुवाई आई0एम0ए0 के अध्यक्ष डाॅ0 पी0 के0 गुप्ता, दूसरा दल डाॅ0 वैभव खन्ना मुख्य प्लास्टिक सर्जन, तीसरा दल डाॅ0 विवेक त्रिपाठी चेयरमैन विद्या हास्पिटल, चैथा दल डाॅ0 अंकित शुक्ला संजीवनी हास्पिटल, पांचवा दल डाॅ0 रवि श्रीवास्तव आर्शीवाद हास्पिटल एवं छठा डाॅ0 प्राजंल अग्रवाल निर्वाण हास्पिटल करेगें।
प्रत्येक टोली अपने साथ चिकित्सक एवं सहयोगी के रूप में 10 लोगों की टीम के साथ जाएगी। एक समूह लगभग 15 सौ लोंगो को दवा एवं चिकित्सीय सुविधा प्रदान करेगी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता ने किया। संचालन कुमार अशोक पाण्डेय आपदा राहत विभाग ने किया। डाॅ0 पार्थ, डाॅ0 मनोज मिश्रा, डाॅ0 जे0डी0 रावत, डाॅ0 मनीष पाण्डेय, अनूप त्रिपाठी, मनीष खेमका आदि उपस्थित रहे।
प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता ने अपने सम्बोधन में प0 दीनदयाल जी के अन्त्योदय की व्याख्या करते हुए कहा कि जब तक प्रदेश के पंक्ति में खडे अन्तिम व्यक्ति तक राहत न पहुॅचा दे तब तक कार्य पूर्ण नही हो सकता। साथ ही आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छता अभियान पर शहर के चिकित्सकों का आवाह्न किया की आन्तरिक एंव वाह्य स्वच्छता पर समाज को जागरूक करें और अपने स्वास्थ के कार्यक्रम के साथ स्वच्छता को भी जोडे। स्वच्छता ही बिमारियों की रोक थाम में सहायक है। दिनांक 16 सितम्बर को प्रातः 8 बजे प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन की पूर्व सन्ध्या पर चिकित्सकों की 6 टोली 12 गाडियों से विभिन्न जनपदों के लिए रवाना की जाएगी।