लखनऊ 10 सितम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ जी की सरकार का ऋणमोचन कार्यक्रम लघु और सीमांत किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने जा रहा है। ऋणमोचन अभियान से किसान भाइयों की ना सिर्फ मुश्किलें खत्म होंगी बल्कि किसान अपने पैरों पर भी खड़े हो सकेंगे। ये ऐतिहासिक फैसला इस बात के लिए भी याद रखा जाएगा कि किस तरह पहली ही कैबिनेट में योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने कर्ज माफी का ऐलान किया और समाज के हर वर्ग के लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया। उत्तर प्रदेश के किसान भाइयों के लिए ऋण मोचन वरदान साबित हो रहा है और किसान परिवारों के लिए ये एक बड़ी आर्थिक मदद साबित हो रही है। ऋणमोचन कार्यक्रम को जिस पारदर्शिता से लागू किया गया है उसके लिए सरकार बधाई की पात्र है और इस बड़ी योजना को लागू कर सरकार ने ये संदेश दिया है कि वह जनसेवक की तरह काम कर रही है और सबका साथ सबका विकास ही उसका लक्ष्य है।
प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना है देश के किसानों की उन्नति और उनकी प्रगति। भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि 2022 तक किसान भाइयों की आय दुगुनी हो सके। इसी दिशा में ऋणमोचन का संकल्प लिया गया और इसे सरकार बनने के बाद से ही पहले ही दिन से पूरा भी किया गया। इस ऋणमोचन कार्यक्रम के लिए सरकार ने पारदर्शिता पर जोर दिया। मंत्रियों और अफसरों ने दिन रात मेहनत की। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी अपने स्तर से पूरा प्रयास किया कि लाभ पाने वाले किसान को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। कुछ जगहों पर जैसे ही शिकायतें मिलीं, वैसे ही मुख्यमंत्री जी ने कड़ी कार्रवाई कर ये साफ कर दिया कि किसानों के लिए बनाई गई इस योजना में कोई भी लापरवाही, गड़बड़ी या खामी स्वीकार नहीं की जाएगी। जिलों में कैंप लगाकर ऋणमोचन के दायरे में आने वाले किसानों की सूची तैयार की गई और इसके बेहतर नतीजे अब सबके सामने हैं। हर जरूरतमंद किसान को योजना का लाभ पहुंच रहा है।
शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि ऋणमोचन कार्यक्रम से किसान भाइयों और उनके परिवारों में खुशियां हैं। कर्ज में डूबे किसान भाइयों के लिए ये योजना एक बड़ी राहत साबित हो रही है। किसान भाइयों में इस बात की भी खुशी है कि बिना किसी भेदभाव के इस योजना को लागू किया गया है और हर वर्ग के जरूरतमंद किसान भाइयों को योजना का पूरा लाभ मिल रहा है। खुद मुख्यमंत्री जी और प्रदेश के सभी मंत्री इस योजना को किसान भाइयों तक पहुंचाने में लगे हुए हैं। ऐसे में ये स्पष्ट संदेश भी गया है कि केंद्र और राज्य की सरकार सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर चल रही है।