1 लाख 52 हजार महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण- नीलिमा कटियार
लखनऊ 10 सितम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी संगठन पं0 दीनदयाल शताब्दी वर्ष आयोजन अभियान के अन्तर्गत सामाजिक सरोकारों से जुडे़ अनेक विषयों पर सघन और व्यापाक कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश महामंत्री संगठन श्री सुनील बंसल के मागदर्शन में सफलता पूर्वक आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश के सभी जनपदों में केन्द्रीय योजनाओं के लाभर्थियों को लेकर जनकल्याण सम्मेलन हो, सभी बूथों पर पर्यावरण संकल्प हेतु 10 पौधों को लगाया जाना तथा उनके पालक को सूची बद्ध किया जाना हो, रक्त परीक्षण व रक्तदान का कार्यक्रम, भारत खेलो अभियान, सामान्य ज्ञान परीक्षा, अनूसूचित वर्ग के छात्रा प्रतिभाशाली क्षात्रों व पिछड़ा वर्ग सम्मान समारोह हो, कला संगम कार्यक्रम हो या महिलाओं का निःशुक्ल स्वास्थ्य परीक्षण हो सभी कार्यक्रम पूरे प्रदेश में पं0 दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष पर पंण्डित जी के सिद्धान्तों की अलख पूरे प्रदेश के जन-जन के बीच जगा रहे है।
प्रधानमंत्री ने चिकित्सकों का आवाह्न किया था कि वह मातृत्व सुरक्षा के लिए प्रत्येक माह की 9 तारीख को महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करे। यह जागरूकता पूरे प्रदेश में आये इसलिए पं0 दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष आयोजन अभियान के अन्तर्गत प्रदेशमंत्री व विधायक नीलिमा कटियार के संयोजकत्व में प्रदेश भर में कल 9 सितम्बर केा 1074 निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए गए जिसमें 5300 मण्डल/समितियों ने भाग लिया और 1 लाख 52 हजार 6 महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रमों की क्षेत्रवार जानकारी देते हुए श्रीमती कटियार ने बताया कि पश्चिम क्षेत्र में 131 स्थानों पर आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों में कुल 32817 बहनों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया, इसी प्रकार बृजक्षेत्र क्षेत्र में 112 स्थानों पर आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों में कुल 17500 बहनों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया, कानपुर ंक्षेत्र में 121 स्थानों पर आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों में कुल 22741 बहनों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया, अवध क्षेत्र में 425 स्थानों पर आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों में कुल 17527 बहनों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया, काशी क्षेत्र 158 स्थानों पर आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों में कुल 47704 बहनों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया, गोरखपुर क्षेत्र में 127 स्थानों पर आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों में कुल 26917 बहनों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण परीक्षण शिविर आयोजन समिति में संयोजक के बतौर नीलिमा कटियार के अतरिक्त संगठन मंत्री अशोक तिवारी तथा कान्ताकर्दम, रंजना उपाध्याय, अर्चना मिश्रा, कीर्तिका अग्रवाल, कल्पना तिवारी, अल्का मिश्रा, आशा मौर्या, मीना भण्डारी, वर्षा कौशिक, अनीता सिंह, कंचन जायसवाल, दुर्गेश नन्दनी त्रिपाठी, सुनीता श्रीवास्तव एवं रश्मि सिंह का सक्रिय योगदान रहा है।