प्रदेश के पदाधिकारी, मंत्री सांसद एंव विधायक करेंगे सम्मान
पं0 दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष आयोजन अभियान के अन्तर्गत आयोजित होने वाले ‘‘मातृत्व सेवा सम्मान समारोह के अन्तर्गत कल प्रदेश के 8 जनपदेां में कार्यक्रम का आयोजन होगा।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश मंत्री एंव ‘‘मातृत्व सेवा सम्मान समारोह‘‘ की प्रदेश संयोजिका विधायक नीलिमा कटियार ने बताया कि सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली स्वयंसेवी संस्थानों, स्वंय सहायता समूह एंव आशा बहूओं का सम्मेलन आयोजित करके उनकों सामाज सेवा क्षेत्र में काम करने के लिए प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने का कार्य भारतीय जनता पार्टी का महिलामोर्चा पूरे प्रदेश में कर रहा है।
श्रीमती कटियार ने बताया कि आज पूरी दुनिया विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। पूंजीवाद के इस युग में सेवा अन्य क्षेत्र पिछड़ गये है। अधिकाधिक आर्थिक विकास की दिशा एकाकी हो गई है और सामाज की बड़ी आबादी न्यूनतम सुविधाओं तक भी नहीं पहुॅच पा रही है। अर्थिक समृद्धि कुछ समूहों तक सीमित रह गया है।
श्रीमती कटियार ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुरक्षित प्रसव के लिए दिनरात तत्तपरता और सम्पर्ण के साथ जुटी रहने वाली हमारी आशा बहूएं आज स्वास्थ्य विभाग की आधार शिला है। पिछले तीन वर्षों में शिशु मृत्यु दर में कमी एवं अस्पतालों में प्रसव वृद्धि हुई। यह आशा बहूऐं के श्रम का प्रतिफल है। मिशन इन्द्र धनुष के सुरक्षित टीकाकरण तथा ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओ को न्यूनतम स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां प्राप्त होना आशा बहूओं के कारण ही सम्भव हुआ है। आशाबहुओं के द्वारा न्यूनतम पारिश्रिमक पर की जा रही यह सेवा अभिनन्दन के योग्य है।
‘‘मातृत्व सेवा सम्मान समारोह के अन्तर्गत कल प्रदेश के 8 जनपदेां क्रमशः उन्नाव में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्रीमती कृष्णाराज, लखीमपुर में सांसद प्रियका रावत, गाजियाबाद महानगर में प्रदेश उपाध्यक्ष कान्ताकर्दम, चित्रकूट में विधायक कृष्णा पासवान, बिजनौर में विधायक मंजू शिवाच, सीतापुरमें प्रदेश मंत्री रंजना उपाध्याय, बहराइच में जयति श्रीवास्तव मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगी।