कला संगम के माध्यम से गाँव के युवाओ का मनोबल बढ़ेगा- गोबिन्द नारायण शुक्ला
पं0 दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष आयोजन अभियान के अन्तर्गत कला और संस्कृति से जुडे़ लोगों का सभी जनपदों में कार्यक्रम और कलाकारों को सम्मानित करने का कार्यक्रम पार्टी आयोजित कर रही है। बहराइच जनपद में आयोजित कला संगम कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप प्रदेश मंत्री गोबिन्द नारायण शुक्ला ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। श्री शुक्ल ने कहा कि भारत कला और संस्कृत प्रधान देश है मोदी और योगी के नेतृत्व में भारत की संस्कृति सुरक्षित संरक्षित है। देश के युवाओ को जो भारत के भविष्य है उनकी भूमिका देश की संस्कृति को समृद्ध करना और संरक्षित करना है। देश में भाषा अलग हो सकती है परंतु हमारा भाव विचारधारा एक है वो है राष्ट्रवादी विचार धारा। उन्होने यह भी कहा कि कला और संस्कृति में मेल होना जरूरी है।
श्री शुक्ल ने कहा कि आज इस कार्यक्रम में 800 से अधिक युआओ की उपस्थिति हमें संबल देती है पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी पर हम उनके विचारो से प्रेरणा लेकर जाएँगे। अपने सम्बोधन में श्री शुक्ल ने कला संगम में सहभागी सभी लोगों को प0 दीन दयाल उपाध्याय जैसे महामनीषी से प्रेरणा लेकर भारतीय संस्कृति को समृद्ध बनाने का संकल्प लेने का आवाहन किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकरीवाल, विधायक सुभाष त्रिपाठी, सुरेश्वर सिंह, दिलीपवर्मा आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे उन्होनेकहा कि कला संगम के माध्यम से गाँव के युवाओ का मनोबल बढ़ेगा महिलाओ द्वारा चित्रकला प्रतियोगता भी आयोजित हुईं पुरस्कार भी दिया गया