मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधी तत्वों को फिर एक बार चेतावनी दी। किन्तु पिछले लगभग 6 माह में अपराधों के ग्राफ में कोई कमी नहीं आती दिख रही है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त है। केवल बयानों और चेतावनियों से अपराधियों में सुधार नहीं किये जा सकते। कहीं न कहीं कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कार्यवाही की आवश्यकता है जिसका पूर्णतः अभाव दिख रहा है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने आज जारी बयान में कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कितने भ्रष्ट अफसर आज भी अपनी जगहों पर जमे बैठे हैं। उनकी मंत्रिपरिषद की सहयोगी का घर जलाने की चार्जशीट जिस व्यक्ति के खिलाफ दायर की जा चुकी है उसे प्रमोशन देकर एक रेंज का डीआईजी बनाया जाना योगी जी की बोली और कर्म का रिश्ता दिखलाता है। केवल विपक्षी दलों के खिलाफ बयानबाजी करके कानून व्यवस्था नहीं संभाली जा सकती। इसके लिए एक निश्चित योजना बनाकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है जिससे प्रदेश की जनता यह महसूस कर सके कि अब प्रदेश में कानून का राज है।