Categorized | राज्य

31 मार्च तक लंबित कार्यों को पूरा कराएं - श्रीमती मंजू चन्द्रा

Posted on 09 March 2010 by admin

मानिकपुर/चित्रकूट -  प्रदेश सरकार की विशेष अंबेडकर ग्राम विकास सचिव श्रीमती मंजू चन्द्रा ने मंगलवार को जिले के तीन अंबेडकर गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों से रूबरू हुई। वहीं पीडब्ल्यूडी द्वारा बनवाई गई सीसी रोडों व नाली के काम की गुणवत्ता खराब देख कड़ी चेतावनी देते हुए विभाग के अधिकारियों को 31 मार्च के पहले काम पूरा कराने के निर्देश दिए।

सचिव श्रीमती चन्द्र मंगलवार को जिले के मानिकपुर विकासखण्ड के अंबेडकर गांव सरहट पहुंची जहां उन्होंने महामाया आवास व इन्दिरा आवासों की सूची तलब करते हुए मौके पर मौजूद ग्रामीणों से सत्यापन शुरू कर दिया। जिसमें कई लोगों ने काम पूरा न होने की बात कही। जिस पर उन्होंने कहा कि शासन ने आपको घर बनाने के लिए जो धनराशि उपलब्ध कराई है उसका उपयोग उसी मद में करें। इसके बाद वे गांव में बनी सीसी रोडों व नालियों की स्थिति देखने लगी जिसमें ग्राम प्रधान ने बताया कि कई लोगों द्वारा रास्ते में अतिक्रमण कर लिए जाने से वह रास्ते को व्यवस्थित तरीके से नहीं बनवा पा रहे। जिस पर उन्होंने बी.डी.ओ से कहा कि वे लोगों से बातचीत कर तत्काल रुके कामों को शुरू कराएं। इसके बाद वे सीधे नजदीक ही निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची जिसमें गुणवत्ता के साथ शासन के मानको पर उन्होंने साथ गए अधिकारियों से काफी देर तक पूछ ताछ की।

सचिव श्रीमती चन्द्रा का काफिला अंबेडकर गांव अगरहुण्डा पहुंचा। जहां विद्यालय में कनेक्शन न होने पर उन्होंने विद्युत अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल लाइट जुड़वाने के लिए कहा। वहीं ग्रामीणों द्वारा हैण्डपंपआबादी के अनुसार कम होने की शिकायत की गई। जिसको लेकन उन्होंने जलनिगम अधिशासी अभियन्ता को एक सप्ताह के अन्दर स्थान चििन्हत कर हैण्डपंप लगवाने के आदेश दिए। वहीं पर पीडब्ल्यूडी द्वारा बनवाई गई सीसीरोड व नाली उखड़ी होने पर सीडीओ भारत यादव से कहा कि वे मामले की जांच कर 31 मार्च के पहले काम पूरा कराएं। इस दौरान श्रीमती चन्द्रा ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियन्ता से कहा कि वे काम में सुधार लाएं। नहीं तो प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। वे इसके पहले पहाड़ी विकास खण्ड के लठा गुठउपुर गांव पहुंची जहां ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए विकलांग, विधवा पेंशन के मामलों को तत्काल निस्तारण के आदेश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उनके साथ सीडीओ यादव के अलावा पीडी पीसी श्रीवास्तव, बीएसए रमेश तिवारी आदि जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

श्री गोपाल

09839075109

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in