कुड़वार (सुलतानपुर ) रहस्यमय तरीके से हो रहे गायब बच्चों का सिलसिला जारी हे। परिजन परेशानहैं तथा क्षेत्र में दहसत व्याप्त है।
स्थानीय थाना क्षेत्रान्तर्गत कुड़वार विकास खण्ड के गांवों से लगातार बच्चों के गायब होने का सिलसिला जारी है। बीते माह आधा दर्जन से अधिक बच्चे गायब हो चुके हैं। जिनकी उम्र लगभग 6 वर्ष से लेकर 16 वर्ष के मध्य हैै। सूत्रों अनुसार गंजेहड़ी गांव निवासी मु0 याशीन का 14 वर्षीय पुत्र मु0 शहजाद घर से सायं 6 बजे शौच के लिए निकला और रहस्य मय तरीके से गायब हो गया। दो मार्च से गायब बच्चे को ढूढ़ने के लिए परिजनो के अथक प्रयास किया परन्तु उन्हें सफलता हांथ न लगी। विवश हो कर लापता बच्चे के पिता ने स्थानीय थाना कुड़वार पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदा बच्चे के सम्बन्ध में उचित कार्यवाही की मांग की है। इसी तरह दूसरी घटना ग्राम पंचायत भगवानपुर की है जहां चार बच्चे एक सप्ताह के अन्दर दो. दो कर गायब हो गये। जिनमें दो बच्चे बड़े नाटकीय ढंग से अपने सगे सम्बन्धी के घर कलकत्ता पहुंचने के उपरान्त परिजन को सूचना दी। जब कि सचिन पुत्र राम तीरथ राय व रोशन पुत्र जय प्रकाश राय का सुराग नही लग पाया है। परिजन निशान देही के आधार पर पुलिस को सूचित कर दिल्ली शहर छानबीन करने गये हैं। इसी क्रम में अन्य ग्राम पंचायतों से भी बच्चों के गायब होने का सिलसिला जारी है। परिजन परेशान हें और उनकी रात की नीन्द गायब हो गई है। जिससे क्षेत्रमें दहशत का माहौल व्याप्त है और प्रशासन बेखबर हांथो पर हांथ धरे बैठा मौन साध रखा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com