29 अगस्त को जन सहयोग केन्द्र पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 महेन्द्र सिंह रहेंगे उपस्थित
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर जनसमस्याओं का निराकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी ने किया। जन सुनवाई में मा0 मंत्री जी के साथ प्रदेश मंत्री कौशलेन्द्र सिंह जनसमस्याओं के निराकरण में मौजूद रहे।
श्री उपेन्द्र तिवारी ने पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि आज जन सहयोग केन्द्र पर लगभग 138 समस्याओं के शिकायती पत्र आये जिसमें लगभग 96 समस्याओं का निस्तारण टेलीफोन एवं पत्र के माध्यम से किया गया। जिससे 63 भूमि से संबन्धित मामले है, जमीन पर कब्जा, ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा, भीटा, पोखरा तालाब की जमीन पर कब्जा कर लिया गया, इस प्रकार से तमाम मामले आ रहे है। सभी मामलों के निस्तारण के लिए सरकार कटिबद्ध है एवं इसके लिए एंटीभूमाफिया टाक्सफोर्स का गठन किया गया है, इस पर सार्थक दिशा में कार्य चल रहा है। हर तहसील मुख्यालय, जिलाधिकारी मुख्यालय को एक पोर्टल भी जारी कर दिया गया है, जिससे इस तरीके से परेशान लोग अपनी शिकायत कर सके और यहां पर इस मामले की कम से कम शिकायते आये और आने वाले मामले का निस्तारण कराया जा सके।
इस समय प्रदेश में एक ऐसी संवेदनशील सरकार है जिसके मुखिया मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी है। हम आजादी के 70 साल के इतिहास में ये पहले मुख्यमंत्री है जो कि उ0प्र0 की बाढ़ की विभिषिका से आयी दैवीय आपदा है, उन दैवीय आपदाओं में लोगों के यहां तक स्वयं जा कर राहत सामग्री पहुंची की नहीं, पशुओं का चारा पहुंचा की नहीं, चिन्ता एवं व्यवस्था कर रहे है।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर दिनांक 29 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 महेन्द्र सिंह जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष जसवंत सैनी एवं प्रदेश मंत्री कौशलेन्द्र सिंह एवं कार्यालय सहायक आनंद पाण्डेय भी उपस्थित रहेंगे।