बच्चों को निःशुल्क ड्रेस, जूता और पठन-पाठन
की सामग्री उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान तीमारदार के साथ अस्पताल आए उसके दो बच्चों 8 वर्षीय पुत्री प्रिया एवं 6 वर्षीय पुत्र शिवा को देखा, तो उनके कदम रुक गए। उन्होंने बच्चों से पूछा कि क्या आप लोग स्कूल जाते हैं ? इस पर उसके पिता ने बताया कि गरीबी और आर्थिक अभाव के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने इस बात को सुनकर मौके पर मौजूद जिलाधिकारी को बच्चों का स्कूल में दाखिला कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने विधायक श्री रवींद्र जायसवाल को बच्चों को निःशुल्क ड्रेस, जूता और पठन-पाठन की सामग्री उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश के विधि, न्याय, सूचना, खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री डाॅ0 नीलकंठ तिवारी, जनप्रतिनिधिगण तथा शासन तथा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।