भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘मन की बात‘ कार्यक्रम को सुनने के लिए पार्टी कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मा0 प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मन की बात‘ कार्यक्रम सें जहां करोड़ो लोग जुडे़ हैं वही लाखों की संख्या में ऐसे लोग हैं जो अपने सुझाव हमारे साथ साझा करते हैं। 29 अगस्त को पूरा देश राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाता हैं हम चाहते हैं, हमारी नई पीढ़ी खेल से जुड़े, खेल हमारे जीवन का हिस्सा बनें, हमारी ये तरूणाई खेल के मैदान में भी दिखाई देनी चाहिए।
उन्होंने त्यौहारों की चर्चा करते हुए कहा कि हमारा देश विविधताओं से भरा हुआ है त्यौहार भी को किसानों और प्रकृति से जोडते हुए इसे अद्भुद बताया, श्री गणेश उत्सव की चर्चा करते हुए गणेश उत्सव तथा ओणम की शुभकामनाएं भी दी। प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता ही सेवा मंत्र के साथ गांधी जयंती मनाने की बात कही।
प्रधानमंत्री जी ने आस्था के नाम पर हो रही हिंसा पर भी अपनी मन की बात में कड़ा रूख अपनाया तथा आस्था के नाम पर हिंसा करने वालों को आगाह भी किया। उन्होंने कहा कि आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं होगी, आस्था के नाम पर कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को भी नहीं है चाहे वो धार्मिक आस्था हो, सामाजिक आस्था हो, व्यक्तिगत आस्था हो या राजनीतिक आस्था हो कानून को हाथ में लेने वालों पर कड़ी कार्यवाही होगी, उनकों किसी भी प्रकार से छोड़ा नहीं जायेगा।
उक्त कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री गीता शाक्य, प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी, प्रदेश मुख्यालय सहप्रभारी अतुल अवस्थी, राजकुमार, अभय सिंह, कुमार अशोक पाण्डेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।