सुलतानपुर - प्रताप सेवा समिति द्वारा संचालित प्रताप आई.टी.आई ने आज अपने 77 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। पांचोपीरन स्थित प्रताप आईटीआई संस्थान पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि जिला सेवा योजन अधिकारी एम0के0श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए उन्हें व्यवसाय से जुड़कर योजना का लाभ उठाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आज भारत देश मे बहुत ही ज्यादा ऐसे व्यावसायिक प्रशिक्षणों का महत्व बढ़ गया है।
जिला मनोरंजन कर अधिकारी राकेश कमल ने बतौर विशिष्ट अतिथि कहा कि प्रताप आई.टी.आई ने बहुत अच्छी शुरूआत की है। जिसका लाभ समाज के हर तबके को मिलेगा। प्रताप आई.टी.आई के निदेशक डां.एस.पी. श्रीवास्तव ने कहा कि संस्थान समाज के पिछड़े और दबी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर स्थापित किया गया है। आज इस बैनर से तमाम युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। जिससे संस्था के लोग सन्तुष्ट है। समाज के लोगों का सहयोग मिलता रहा तो संस्थान समाज के हर तबके के उत्थान के लिए काम करता रहेगा। संस्थान के प्राचार्य एमण् अहमद ने कहा कि संस्थान के प्रथम बैंच के प्रतिभागियों ने बडे़ अनुशासन और एक्रागता से प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिससे आज हम उन्हें यह प्रमाण पत्र वितरित कर पा रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि संस्थान के प्रतिभागी इस प्रमाण पत्र के आधार पर कहीं न कहीं व्यवसाय से जुडे़गें।
संस्थान के मातृसंस्था प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही ने कहा कि समिति ने अपनी स्थापना से लेकर आज तक समाज में नये आयाम को लेकर काम करती आ रही है। संस्था की ओर से प्रशिक्षण संस्थान में युवाओं को रोजगार से जोड़ने और उन्हें परिवार पालन योग्य बनाने वाले व्यावसायिक ट्रेडो की मान्यता ली और उसके तहत आज 77 युवाओं को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्रदान किया है। उन्होंने अन्त में सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्रोजेक्ट मैनेजर जसवन्त सिंह, प्रेम लता केसरवानी, सीमा श्रीवास्तव, श्यामलता सिंह, पायल सोनी, अमित जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com