समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया है कि लखीमपुर खीरी में निघासन रोड पर तलवार से हमलाकर एक युवक ने 14 वर्षीय शिवानी मिश्र पर बर्बरतापूर्ण हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था जिसका लखनऊ के (के.जी.एम.यू. मेडिकल कालेज) में इलाज हो रहा है।
समाजवादी पार्टी के जिला संगठन और पूर्वमंत्री श्री यशपाल चैधरी के साथ एम.एल.सी. श्री आनंद भदौरिया एवं श्री शशांक यादव, और लखीमपुर खीरी के समाजवादी पार्टी संगठन के पदाधिकारियों सहित 15 लोगों ने आज पीड़िता से भेंटकर 51 हजार रूपए की धनराशि भेंट की।
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पीड़िता शिवानी का हालचाल लेने के बाद मांग की कि पीड़िता के उचित चिकित्सा के लिए भाजपा सरकार को 5 लाख रूपए की मदद देनी चाहिए। राज्य सरकार की संवेदनहीनता के साथ यह तथ्य भी उजागर हुए है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति निरंतर बदतर होती जा रही है। लखीमपुर की सदर कोतवाली के पास यू.पी. 100 नं0 पुलिस गायब थी जब 23 अगस्त 2017 को रोहित चैरसिया नामक युवक ने शिवानी मिश्र पर तलवार से हमला किया था जिसमें उसके बाएं हाथ की कलाई पूरी तरह से अलग हो गई थी। हमलावर से संघर्ष के चलते उसके हाथ की नस तथा स्नायुतंत्र भी क्षतिग्रस्त हो चुके थे।
मेडिकल कालेज, लखनऊ में पीड़िता शिवानी मिश्र से भेंट करने वालों में समाजवादी पार्टी के नेतागण प्रमुख हैं सर्वश्री यशपाल चैधरी, (पूर्वमंत्री) आनंद भदौरिया एवं शशांक यादव (एम.एल.सी.), डा0 आर.ए. उस्मानी, विनय तिवारी, राम सरन, उत्कर्ष वर्मा, एवं (सभी पूर्व विधायक) अनुराग पटेल जिलाध्यक्ष, क्रांति कुमार सिंह उपाध्यक्ष, बजरंग सिंहल कोषाध्यक्ष, श्रीमती तृप्ति अवस्थी जिलाध्यक्ष महिलासभा, सर्वश्री रियाजुल्ला खां जिलाध्यक्ष लोहियावाहिनी तथा उत्तम वर्मा, भूपेंद्र सिंह वर्मा ‘अन्नू‘ एवं जितेंद्र वर्मा।