लखनऊ - प्रदेश के वित्त मन्त्री श्री लालजी वर्मा के निर्देंश पर प्रमुख सचिव वित्त श्री मनजीत सिंह ने आज वित्त विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इसमें राष्ट्रीय बचत के वार्षिक लक्ष्य 2600 करोड़ रूपये के सापेक्ष 4477 करोड़ रूपये शुद्ध जमाकर लक्ष्य का 172 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। प्रमुख सचिव ने इस कार्य में जुड़े अधिकारियों को बधाई देते हुए अन्य कार्यों में तेजी लाने के निर्देंश दिए। पेंशन सम्बंधी मामलों में त्वरित निस्तारण करने तथा पेंशन अदालत का आयोजन करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देंश दिया गया है।
बैठक में विभागीय मन्त्री तथा विभागीय अधिकारियों के जनपद भ्रमण के समय शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल के पालन करने तथा आवश्यकतानुसार शासन के निर्देंशों की अनुपालन आख्या समय से भेजने के निर्देंश दिए गये। सहकारिता, पंचायत आदि से सम्बंधित विभागों के आडिट आपत्तियों के निस्तारण में तेजी लाने तथा अनुपालन आख्या समय से भेजने के निर्देंश दिए गये। वित्त विभाग के अलावा अन्य अनुपूरक बजट वर्ष (2009-2010) की स्वीकृतियों को तत्काल जारी करने के निर्देंश दिए। कोषागारों के कम्प्यूटरीकरण की कार्यवाही प्रत्येक दशा में 100 प्रतिशत इस माह के अन्त तक करने के निर्देंश दिए गये।
इस बैठक में प्रमुख सचिव के अलावा सचिव श्री बी0 एम0 जोशी, श्री बी0 एन0 दीक्षित, विशेष सचिव श्री अजय अग्रवाल, अरविन्द नारायण मिश्रा, श्री ओ0 पी0 वर्मा, श्री लहरी यादव तथा कोषागार पेंशन आदि के निदेशक एवं अन्य विभागीय प्रमुख तथा मण्डलीय कोषागार के अपर निदेशक/संयुक्त निदेशक तथा सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com