पंचायती राज की समीक्षा बैठक सम्पन्न ,
पंचायती राज की सभी योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप तेजी लाने के निर्देश
लखनऊ - उत्तर प्रदेश में वर्तमान वित्तीय वर्ष में पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के पांच मण्डलों ने 80-86 प्रतिशत कार्यों में प्रगति की, जिसमें मुरादाबाद ने 86.15 प्रतिशत, लखनऊ ने 84 प्रतिशत, इलाहाबाद ने 82.6 प्रतशत, मेरठ ने 81 प्रतिशत एवं बरेली ने 80.7 प्र्रतिशत कार्यों में प्रगति की। कम प्रगति वाले आठ मण्डलों में 58-74 प्रतिशत कार्य हुए। जिसमें आजमगढ़, बस्ती, सहारनपुर, मिर्जापुर, देवीपाटन, कानपुर, वाराणसी एवं आगरा हैं।
कृषि उतपादन आयुक्त श्री आर0के0शर्मा ने आज यहां यह निर्देश अपने कार्यालय में आयोजित पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को दिये। अधिकारियों ने पंचायती राज विभाग की डॉ0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना, स्वच्छ शौचालय निर्माण योजना, पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि, सफाई कर्मियों की तैनाती, सभी निर्माण कार्यों की प्रगति आदि के बारे में विस्तार से बताया।
डॉ0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना के चार मण्डलों में देवीपाटन के जनपद गोण्डा की 73 प्रतिशत प्रगति एवं बलरामपुर की 53 प्रतिशत, मिर्जापुर मण्डल के मिर्जापुर ने 60.9 प्रतिशत प्रगति, चित्रकूट धाम मण्डल के जनपद बान्दा ने 50 प्रतिशत प्रगति तथा कानपुर मण्डल के कन्नौज जनपद ने 66.7 प्रतिशत कार्य किया। इसी तरह सभी मण्डलों एवं जनपदीय कार्यों की समीक्षा की गई। फरवरी 2010 तक सी0सी0रोड एवं के0सी0ड्रेने में ग्रामों का सन्तृप्तीकरण 80 प्रतिशत लक्ष्य के समक्ष 92 प्रतिशत प्रगति रही है लक्षित 2175 ग्रामों में से 2002 ग्राम सन्तृप्त हुए हैं। फरवरी तक एक लाख 8 हजार 8 सौ अड़तालिस सफाई कर्मिंयो की भर्ती के सापेक्ष 93464 पदों पर तैनाती की गई है।
बैठक में विशेष सचिव पंचायती राज श्री एम0ए0खान, उप निदेशक श्री अर्विन्दराय 18 मण्डलों के नोडल अधिकारियों एवं अपर मुख्य अधिकिारयों आदि ने भाग लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com