9 अगस्त को देश भर से दिल्ली जंतर मंतर पर इकठे हुए कर्मचारी संगठन जिसमे
प्रमुख रूप से आंगनवाड़ी संगठन के दबाव में संसद में अरुण जेटली जी जवाब देना
पड़ा कि हम आंगनवाड़ियो के मानदेय में बढ़ौतरी करेंगे ,उत्तर प्रदेश से गिरीश
पांडेय जी के संगठन से गयी नीलम पांडेय ,नीतू सिंह ने केंद्र के इस फैसले के
लिए खुशी जाहिर की है ,वही दूसरी ओर गिरीश पांडेय जी का कहना है कि शासनादेश
देखने के बाद तय करेंगे कि आगे क्या करना है क्योंकि यदि ये मानदेय बढ़ौतरी 15
हज़ार से कम है तो फिर एक बार ये केंद्र का छलावा ही होगा ,फिर भी केंद्र के इस
फैसले का स्वागत है क्योंकि 20 वर्षो से आंगनवाड़ी अपने मानदेय व अन्य मांगों को
लेकर संघहर्षत है
उम्मीद है उत्तर प्रदेश सरकार भी अखिलेश सरकार की भांति राज्य से भी मानदेय में
बढ़ौतरी करे ताकि आंगनवाड़ी बहनो का सामाजिक आर्थिक स्तर सही हो
गौर तलब रहे 17 अगस्त को यूपी के जिला मुख्यालयों पर गिरीश पांडेय जी के
निर्देश पर मुख्यमंत्री के नाम पर ज़िलाधिकारी को ज्ञापन सौंपे गए है और 18
सितम्बर से आंदोलन की चेतवनी दी गयी है