असन्तोषजनक प्रगति पर पैक्सफैड को उच्च शिक्षा मन्त्री की चेतावनी
लखनऊ - उत्तर प्रदेश के उच्चशिक्षा मन्त्री डा0 राकेशधर त्रिपाठी ने राज्य में निर्माणाधीन 34 राजकीय महाविद्यालय भवनों को भूतल स्तर पर जून तक पूरा करने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिया है। उन्होंने कहा कि हर साल विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है, इसलिए जितने भी अधिक डिग्री कालेज भवन जुलाई तक उपलब्ध हो सकें, उन्हें उपलब्ध कराने के लिये निर्माण कार्य में तेजी लायी जानी आवश्यक है।
डा0 त्रिपाठी ने गत शुक्रवार को विभागीय समीक्षा बैठक में निर्माण कार्य तेज करने के निर्देश देते हुए निर्माण एजेंसी पैक्सफैड द्वारा निर्माण में अत्यन्त धीमी गति बरतने पर उनके कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि समयसारिणी के अनुसार निर्माण कार्य सम्पादित न करा पाना राज्य के हितों के प्रतिकूल होगा। उन्होंने पैक्सफैड से अपनी गति तेज करते हुए जुलाई की समय-सीमा पाने के कड़े निर्देश दिये और कहा कि 30 जून तक भूतल स्तर के निर्माण कार्य जैसे-चहारदीवारी, कक्ष, शौचालय, बिजली-पानी की व्यवस्था अवश्य पूर्ण कर ली जाये ताकि इन भवनों में कक्षायें शुरू करायी जा सकें।
पैक्सफैड को 04 राजकीय महाविद्यालय, यू0पी0पी0सी0एल0 को 09 राजकीय महाविद्यालय, सी0 एण्ड डी0एस0 को 07 राजकीय महाविद्यालय, राजकीय निर्माण निगम को 08 राजकीय महाविद्यालय, आवास विकास परिषद को 05 राजकीय महाविद्यालय और समाज कल्याण निर्माण निगम को 01 राजकीय महाविद्यालय के निर्माण का कार्य दिया गया है।
डा0 त्रिपाठी ने इन कार्यदायी संस्थाओं के निर्माण कार्य के मानकीकरण के भी निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में ढिलाई नहीं बरती जाये और लोक निर्माण विभाग से शीघ्रतिशीघ्र उनका अभिमत लिया जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई
लखनऊ : दिनांक 08 मार्च, 2010
उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष श्री सुखदेव राजभर एवं विधान परिषद के सभापति श्री गणेश शंकर पाण्डेय ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए महिलाओं के विकास के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया है।