प्रदेश की पर्यटन, महिला एवं परिवार कल्याण, मातृ-शिशु कल्याण मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने आज गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन में आयोजित पांच दिवसीय मेला ‘लाइफ स्टाइल एंड फूड फेस्टिवल’ का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके साथ ही राजधानी में पर्यटन द्वारा आयोजित एक और मेले का शुभारम्भ हो गया। अभी हाल ही में माह जुलाई में उ0प्र0 पर्यटन द्वारा तीन दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें हजारों की संख्या लोगो ने पहुंचकर मेले का लुफ्त उठाया था।
‘लाइफ स्टाइल एंड फूड फेस्टिवल’ एक विविधताओं से भरा हुआ मेला है जिसमे बड़ी संख्या में शाकाहारी/मांसाहारी व्यंजनों तथा मुंबई, राजस्थान, दिल्ली, सहारनपुर, लखनऊ आदि शहरो की क्राफ्ट एवं हस्तनिर्मित सामग्रियों के स्टाल लगाए गए हैं। पर्यटन मंत्री ने सभी स्टालों का अवलोकन कर विक्रय हेतु प्रदर्शित सामग्री की जानकारी ली।
इस अवसर पर प्रो0 जोशी ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में पर्यटन के विकास को विशेष प्राथमिकता दी है। प्रधानमंत्री द्वारा भी उत्तर प्रदेश में पर्यटन के विकास को प्रदेश के राजस्व वृद्धि की दृष्टि से देखा जा रहा है। प्रतिवर्ष लगभग 21 करोड़ भारतीय और 31 लाख के करीब विदेशी पर्यटक प्रदेश में भ्रमण करते हैं। पर्यटन में विविधताएं बढ़ाने, प्रदेश को पर्यटनशील बनाने और पर्यटकों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने कहा की पर्यटन को दर्शनीय स्थलों के भ्रमण के साथ-साथ यहां की संस्कृति, व्यंजनों की विविधता, हस्तनिर्मित सामग्रियों एवं अन्य प्रादेशिक विशिष्टताओं से भी जोड़ा जा रहा है जिसका लुफ्त विदेशी/स्थानीय पर्यटकों द्वारा उठाया जा सकेगा।
पर्यटन निगम के विशेष सचिव एवं प्रबंध निदेशक श्री अखंड प्रताप सिंह ने मेले के शुभारभ के अवसर पर सम्मान स्वरुप मंत्री जी को खाने के व्यंजनों पर आधारित एक पुस्तक तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर पर्यटन के समस्त वरिष्ठ अधिकारी, होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन तथा ट्रेवल एसोसिएशन के पदाधिकारीगण और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।