भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सेवा सहयोगी संगठन के संयोजक श्री अश्वनी त्यागी ने बताया कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर पार्टी सभी जिलों में स्वंय सेवी संगठनों को एकत्रित करेगी। 10 अगस्त से 15 अगस्त के बीच होने वाले कार्यक्रमों में मानव उत्थान के विभिन्न विषयों पर गोष्ठी करेगी साथ ही उल्लेखनीय मानव सेवा करने वाले संस्थाओं व व्यक्तियेां का अभिनन्दन करेगी।
श्री त्यागी ने बताया सभी की सहभगिता से समाज में बड़ा परिवर्तन किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर सम्पूर्ण देश स्वच्छता अभियान से जुुड़ गया है। मोदी जी के आग्रह पर सेवा कार्य में लगे व्यक्तियों व संगठनों से इस अभियान ने एक अन्दोलन का रूप ले लिया है।
श्री त्यागी ने बताया कि पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी ने एकात्म मानववाद के माध्यम से मानव के सम्पूर्ण व वंचित व्यक्ति के उत्थान का जो दर्शन दिया है। उसी की प्रेरणा से भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकारें तथा अनेको अनेक कार्यकर्ता सेवा कार्यो में लगे हैं उन्ही की प्रेरणा से राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अमितशाह जी ने सभी कार्यकर्ताओ ंसे आग्रह किया है कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष के अवसर पर कार्यकर्ता एक सेवा कार्य करने का शुभ संकल्प अवश्य लें।
प्रदेश मंत्री एवं सेवा सहयोगी संगम के सहसंयोजक गोबिन्द नारायण शुक्ल ने कहा कि इस अवसर पर कार्यकर्ता सेवा कार्यों में भागीदार बनेगें ऐसी आशा है। सेवा कार्यो में लगे गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) सामाजिक संस्था या व्यक्तिगत रूप में कोई सेवा करने वाले व्यक्तियों को साथ लेकर जिला स्तर सेवा सहयोगी संगम करना है। इस कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्था या व्यक्तिगत रूप से ऐसे सभी संस्थाओं व व्यक्तियों का अभिनन्दन भी करना है।
जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रदेश पदाधिकारी बतौर मुख्यवक्ता उपस्थित रहेगें। जिनमें प्रमुख रूप से हरदोई एवं बस्ती जिले में प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल जी, गोरखपुर जिले में कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, लखनऊ जिले में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापतिराम त्रिपाठी, गाजियाबाद जिले मे प्रदेश उपाध्यक्ष अवश्वनी त्यागी, बुलन्दशहर, मेरठ जिला, मेरठ महानगर एवं गाजियाबाद महानगर मे प्रकाश शर्मा जी तथा लखनऊ महानगर मे जेपीएस राठौर, जौनपुर में राकेश त्रिवेदी, अमरोहा एवं बिजनौर में जसवन्त सैनी, वाराणसी जिले में प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर जी, सहारनपुर जिला एवं महानगर में पंकज सिंह, बाराबंकी में विजय बहादुर पाठक, सुलतानपुर एवं रायबरेली में प्रदेश मंत्री गोबिन्द नारायण शुक्ल, उन्नाव में सतोष सिंह, फैजाबाद में अनूप गुप्ता, सोनभद्र एव प्रतापगढ़ में कौशलेन्द्र सिंह, मुजफ्फरनगर देवेन्द्र चैधरी, बागपत में प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 चन्द्रमोहन, बलरापुर एंव सीतापुर में क्षेत्रीय संगठन अवध ब्रज बहादुर, चन्दौली एवं मिर्जापुर में क्षेत्रीय संगठन मंत्री काशी मा0 रत्नाकर जी, मुरादाबाद जिला एवं महानगर क्षेत्रीय संगठन मंत्री चन्द्रशेखर जी प्रमुख से उपस्थित रहेगे।