भारतीय संगम पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधा पटेल ने उत्तर प्रदेश आंगनवाडी कार्यकत्री सहायिका संघ की प्रदेश अध्यक्ष किरण वर्मा के सहयोग में आंगनबाड़ी कार्यकत्री बहनों को संबोधित किया और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री बहनों की मांग है कि आंगनवाड़ी सहायिका आदि का मानदेय रुपया 35000ए 25000ए 20000 बढ़ाने, राज्य कर्मचारी घोषित किए जाने तथा सहायिका को 10000 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री को 15000 किए जाने तथा म्च्थ् और नई पेंशन योजना में जीआईएस की कटौती आदि समस्त मांग को पूरा कराने का संकल्प लेते हुए कदम से कदम मिलाकर उनका साथ देने का वादा किया।
सुधा पटेल नेहा भी बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री सदैव धूप, बरसात, ठंड, कोहरे तथा पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी भली भांति निभाते हुए इन विषम और प्रतिकूल परिस्थितियों में भी प्रदेश सरकार द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का भली भाति निर्वाहन करती हैं वर्तमान में आगनवाड़ी कार्यकत्री को माननीय बहुत ही कम मिलता है जिससे एक परिवार का भरण-पोषण सही तरीके से नहीं हो पाता है। भारतीय संगम पार्टी यह मांग करती है कि आगनवाड़ी कार्यकर्ती की उपरोक्त सभी मांगे उचित और जायज है, उनकी सभी मांगे पूरी की जानी चाहिए ।
भारतीय संगम पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुधा पटेल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री सहायिका संघ की मांगो को पूरा कराने के लिए दिनांक 17 अगस्त, 2017 को लक्ष्मण मेला मैदान धरना स्थल, निशातगंज लखनऊ में धरने पर बैठी।
( सुधा पटेल )
राष्ट्रीय अध्यक्ष,
भारतीय संगम पार्टी