उत्तर प्रदेश महिला कंाग्रेस की वरिष्ठ नेता श्रीमती शीला मिश्रा के बेटे सौरभ मिश्रा, उम्र 21 वर्ष की हत्या पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजबब्बर सांसद ने गहरा शोक प्रकट करते हुए रोष व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि आज प्रदेश में आम जन सुरक्षित नहीं हैं। अराजकता चरम पर है। हत्या, बलात्कार एवं लूट की घटनाएं रोजाना हो रही है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। प्रदेश की सरकार कानून व्यवस्था को लागू करने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार के एजेण्डे से कानून व्यवस्था बाहर हो चुकी है।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने बताया कि श्रीमती शीला मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे सौरभ की कुछ लोग ब्लैकमेल करते हुए जान से मारने की धमकी देते थे उन्हीं लोगों ने उनके बेटे की कानपुर में हत्या कर दी जिसकी लाश कानपुर के रेलवे ट्रैक पर बरामद हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर प्रदेश कंाग्रेस के तमाम नेताओं ने गोमतीनगर के विभूतिखण्ड थाने पर पहुंचकर एफआईआर दर्ज करायी एवं दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की।