09 अगस्त को जन सहयोग केन्द्र पर कैबिनेट एस पी सिंह बघेल उपस्थित रहेगें
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर जनसमस्याओं के निराकरण के लिए कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह उपस्थित रहे।
जनसमस्याओं की सुनवाई हुए मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि आमआदमी की समस्या का समाधान योगी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि लगभग 100 लोग अपनी समस्या को लेकर आज जनसुनवाई केन्द्र पर आये जिनकी समस्याओ के निदान के लिए सम्बन्धित जिलाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों को सीधे निर्देश दिए गए।
श्री धर्मपाल जी ने कहा कि योगी सरकार की प्राथमिकता गरीबों, किसानों तथा मजदूरो की समस्या का निदान तथा उनकी खुशहाली है जिसके लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। वाढ पीड़ितों को लेकर पूछे गए सवाल पर सिचाई मंत्री ने कहा कि 38 जिले वाढ प्रभावित है प्रतिदिन बाढ की स्थित को लेकर दो को बुलिटेन जारी होती है तथा सभी सम्बन्धित जिलाधिकारियों को इस सन्दर्भ में निर्देश दिये गए है कि बाढ पीडित जिलो के सिचाई विभाग केे अधिकारियों को तटबन्ध पर तैनात किया गया है तथा राज्य आपदाराहत से सम्बन्धित अधिकारियों की तैनाती की गई है। बाढ से खराब हुई सडको को बनाने, बाढ़ पीडितो के लिए औषिधियों बाढ़ पीडितों के लिए शिविर, राशन, मिट्टी का तेल आदि सभी प्रबन्ध किए गये है। पूर्व सरकार में तटबन्धों को र्निमाण में हुए घोटाले के सन्दर्भ में किए गए सवाल पर श्री धर्मपाल जी ने कहा कि एल्गिन तटबन्ध के र्निमाण की जांच उन्होंने स्वंय की तथा दो अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
गोमती रीवर फ्रन्ट को लेकर किए गए सवाल पर उन्होने कहा कि श्री सुरेश खन्ना जी की अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है तथा सीबीआई जांच कर रही है। दोषियों को सजा मिलेगी। उन्होने यह भी कहा कि बहुत कम खर्च से गोमती रीवर फ्रन्ट का कार्य पूरा किया जाएगा और गोमती में स्वच्छ जल उपलब्ध होगा। प्रधानमंत्री सिंचाई योजना पर किए गए सवाल पर सिचाई मंत्री ने कहा कि सिचाई से समृद्ध आती है उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री जी के स्पप्नों को साकार करेगा व्दम कतवच डवतम ब्तवच पिछली सरकार स्प्रिकल सिंचाई पर 60प्रतिशत तथा 40 प्रतिशत अनुदान दे रही थी जब कि योगी सरकार ने लघु व सीमान्त किसानों को 90 तथा सामान्य किसान को 80 प्रतिशत अनुदान देने का र्निणय किया है। उन्होने कहा कि हम उत्तर प्रदेश को समृद्ध राज्य बनाएगें। उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त करने की दिशा में सरकार प्रतिबद्ध है और जहां भी इसमें कमी पाई जायेगी उसे दूर किया जाएगा।
श्री सिंह ने सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक जनसमस्याओं के निस्तारण किया। मा0 मंत्री जी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष जसवन्त सैनी एवं प्रदेश मंत्री कौशलेन्द्र ंिसह जनसमस्याओं के निराकरण में जुटे रहे।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर कल दिनांक 09 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूराम निषाद एवं प्रदेश मंत्री शंकर गिरी एवं कार्यालय सहायक आनंद पाण्डेय भी उपस्थित रहेंगे।