मनरेगा कार्यो की प्रगति में तेजी लायी जाय
लखनऊ - उत्तर प्रदेश के वन एवं जन्तु उद्यान विभाग के प्रमुख सचिव श्री चंचल कुमार तिवारी ने आज यहॉं वन विभाग की समीक्षा बैठक में मनरेगा के कार्यो की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों का शीघ्र एवं तीव्रगति से निष्पादन कराये, जिससे लक्ष्य समय से प्राप्त किया जा सके।
प्रमुख सचिव ने सरकार द्वारा बढ़ाये गये राजस्व लक्ष्य, गत फरवरी माह तक की राजस्व प्राप्ति तथा सी-1, सी-17 प्रकाष्ठ, निष्प्रयोज्य वाहन व डी-2 के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्व के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त न करने वाले अधिकारी दण्डित किये जायेगें। उन्होंने गत फरवरी माह तक तहसील दिवसों में 984 शिकायतों मे, से 982 शिकायतों के निस्तारण पर सन्तोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि तहसील दिवसों में शत-प्रतिशत भाग लेने तथा शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।
श्री चंचल कुमार तिवारी ने वन्य जीवों द्वारा घायल किये गये व मारे गये व्यक्तियों, पालतू पशुओं व फसलों को पहुचाई गई क्षति के प्रकरणों में दिये गये मुआवजों की स्थिति पर सन्तोष व्यक्त किया और कहा कि वन्य जीवों द्वारा मनुष्य को क्षति पहुचाये जाने की स्थिति में तुरन्त कार्यवाही की जायें।
बैठक में, सचिव वन, प्रमुख वन संरक्षक श्री डी0 एन0एस0सुमन एवं प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव सहित मण्डलीय वन संरक्षक एवं प्रभागीय वन अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com