भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के जिन नेताओं ने पार्टी छोड़ी है उन्होंने पार्टी छोड़ने की वजहें भी बताई हैं। ऐसे में अखिलेश यादव को भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाने की बजाए खुद अपनी समीक्षा करनी चाहिए और उन आरोपों पर सफाई देनी चाहिए जो उनके साथियों ने पार्टी छोड़ते वक्त उनपर लगाए हैं।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि अखिलेश यादव की पार्टी के लोग उनकी कार्यशैली, उनकी नीतियों और परिवारवाद से दुखी हैं। समाजवादी पार्टी में कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिलता और परिवारवाद का बोलबाला है। कुछ लोगों ने पार्टी के भीतर मची पारिवारिक कलह को भी पार्टी छोड़ने की वजह बताई है। ऐसे में अखिलेश यादव अपनी कमियां छुपाने के लिए भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगा रहे हैं। तब जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के शानदार कामों, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी की रणनीति और प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियों के चलते ना सिर्फ समाजवादी पार्टी बल्कि कांग्रेस और बसपा में भी भगदड़ मची हुई है और इन दलों के तमाम लोग भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीति में भरोसा जताते हुए पार्टी में शामिल हो रहे हैं।