Categorized | लखनऊ.

मा0 मुख्य मंत्री एवं मा0 ऊर्जा मंत्री के निर्देष पर प्रदेष के ग्रामीण क्षेत्रों में में 1510 स्थानों पर विद्युत समाधान मेला लगाकर गरीबों को स्वीकृत किये गये 23074 विद्युत कनेक्षन

Posted on 04 August 2017 by admin

हर सप्ताह बृहस्पतिवार को लगेंगे ग्रामीण क्षेत्रों में इसी तरह के मेले।

मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्यनाथ एवं ऊर्जा मंत्री मा0 श्रीकान्त षर्मा द्वारा प्रदेष की जनता के लिये की गयी घोशणा पावर फार आॅल के लिये सुगम संयोजन योजना के अन्तर्गत उ0प्र0 पावर कारपोरषन ने पूरे प्रदेष में हर सप्ताह बृहस्पतिवार को ‘‘विद्युत समाधान मेला’’ आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह मेला प्रदेष के सभी अवर अभियन्ताओं के देखरेख में उनके क्षत्रों में लगाया जायेगा। पावर कारपोरेषन द्वारा पहली बार जनता की सुविधा के लिये इस तरह के मेले का आयोजन षुरू किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुये प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं उ0प्र0 पावर कारपोरेषन के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार ने बताया है कि मा0 ऊर्जा मंत्री के निर्देष पर बृहस्पतिवार को पूरे प्रदेष में 1510 स्थानों पर ‘सरल सुगम समाधान मेले’ का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इन मेलों में बी.पी.एल. को मुफ्त एवं ए.पी.एल को किस्तों में बिजली करेक्षन स्वीकृत किये गये। पूरे प्रदेष में प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इन कैम्पों में जमकर भीड़ उमड़ी और 23047 कनेक्शन गरीबो को दिये गये।
मध्यांचल में 360 स्थानों पर कैम्प लगाये गये जिसमें 6313 कनेक्शन बीपीएल एवं एपीएल को दिये गये। राजधानी लखनऊ में लेसा ने ग्रामीण क्षत्रों के 22 स्थानों पर विद्युत समाधान मेले का आयोजन करके 448 बिजली कनेक्षन बांटे। जिसमें 220 बी.पी.एल. एंव 228 ए.पी.एल कनेक्षन है। निःषुल्क बिजली कनेक्षन पाकर गरीबों के चेहरे खिले। कई उपभोक्ता भाव विभोर हो गये।
आगरा डिस्काम में यह षिविर सभी 21 जनपदों में 305 स्थानों पर लगाये गये। आगरा जोन में 119, अलीगढ़ जोन में 101, कानपुर में 96 झांसी में 29 तथा बांदा में 43 कैम्प लगाये गये। जिसमें लगभग 6844 संयोजन निर्गत किये गये।
पूर्वांचल डिस्काम में 443 स्थानों पर मेले का आयोजन किया गया और 4442 कनेक्शन स्वीकृत किये गये जिसमें 1555 बीपीएल तथा 2887 एपीएल कनेक्शन हैं।
ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा का कहना है कि यह सरकार लगातार समाज के कमजोर तबके को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत देने के प्रयास में लगी हुई है। अंत्योदय सरकार का लक्ष्य है। अभी तक प्रदेश में गरीब आदमी को बिजली का कनेक्शन प्राप्त करना बहुत कठिन था लेकिन इस सरकार ने बीपीएल को मुफ्त एवं एपीएल को किश्तों में बिजली कनेक्शन का प्राविधान करके एक एतिहासिक काम किया है। गरीब आदमी को एक ही स्थान पर बिना भागदौड़ के बिजली कनेक्शन मिल जाये इसके लिए इस तरह के मेलों के आयोजन के निर्देश दिये गये हैं। यहां पर उन्हें बड़ी संख्या में और आसानी से कनेक्शन दिये जा रहे है।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in