जिलाधिकारी श्री कौशलराज शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तर पर उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण हेतु जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्टेªेट स्थित डा0ए0पी0जे0अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने यू0पी0एस0आई0डी0सी0 औद्योगिक क्षेत्र अमौसी व सरोजनीगनर क्षेत्र की डेªनेज समस्रूा के सम्बन्ध में ई0टी0पी0 प्लांट को सम्मिलित करते हुए औद्योगिक संगठनों के साथ माह अगस्त 2017 में डी0पी0आर0 तैयार किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होने औद्योगिक क्षेत्र चिनहट में टाटा मोटर्स के वेन्डरर्स द्वारा किये जाने वाले सड़क पर अतिक्रमण हटाये जाने हेतु यातायात/ स्थानीय पुलिस के सहयोग से क्षेत्रीय प्रबन्धक यू0पी0एस0आई0डी0सी0 को कार्यवाही के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अमौसी/सरोजनीनगर डेªनेज व रोड व जनपद हेतु आवश्यक सभी अवस्थापना सुविधाओं के लिए डी0पी0आर0 प्रत्येक दशा में 25 अगस्त 2017 तक तैयार कर उद्योग बन्धु समिति के समक्ष प्रस्तुत किये जाने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिये है। उन्होने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में रिक्त/ अकार्यरत भूखण्डों को सर्व कर दो माह में पूर्ण कराने के निर्देश दिये जिससे अकार्यरत भूखण्डों को निरस्त कर नवीन उद्योग स्थापना हेतु नये उद्यमियों को आवंटित किया जा सके। बैठक में ऐशबाग स्थित प्लाईबोर्ड इकाईयों के औद्योगिक क्षेत्र विस्थापित किये जाने के सम्बन्ध में क्षेत्रीय प्रबन्धक यू0पी0एस0आई0डी0सी0 को प्रस्ताव प्राप्त करते हुए सण्डीला औद्योगिक क्षेत्र में भूमि उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी।
बैठक में अध्यक्ष लघु उद्योग भारती श्री पुनीत अरोरा, अध्यक्ष तालकटोरा औद्योगिक ऐसोसियेशन मो0युनुस सिद्दीकी, महासचिव अमौसी औद्योगिक एसोसियेशन श्री रजत मेहरा, प्लाईबोर्ड ऐसोसियेशन एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थें बैठक का संचालन श्रभ् सर्वेश्वर शुक्ला उपायुक्त उद्योग/ सचिव उद्योग बन्धु समिति द्वारा किया गया।