सफाई व्यवस्था को लेकर सभासद और नगर निगम के अधिकारी मिलकर जनता के हक़ को आपस में कर रहे हैं बंदरबाट – गौरव महेश्वरी
आज दिनांक 27 जुलाई को आम आदमी पार्टी के अवध प्रान्त यूथ विंग सहप्रभारी कमर अव्वास के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के गोलागंज वार्ड में चार बत्ती चौराहे पर क्षेत्र की खस्ताहाल सड़के, घरों में आ रहा गन्दा पीने का पानी और जगह- जगह भयंकर गंदगी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया और लोगों को जागरूक किया |
जिला संयोजक गौरव माहेश्वरी ने क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वर्षों से नगर निगम अधिकारी, मेयर और सभासद आपस में मिलकर जनता की मेहनत की कमाई को लूटते रहे है और जनता आज भी गंदगी में रहने, गन्दा पानी पीने के लिए मजबूर है | वार्डों में नगर निगम का भ्रष्टाचार साफ़ साफ़ दिखाई दे रहा है | अधिकारी सफाई व्यवस्था पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं | यदि शहर में गंदगी का यही हाल रहा तो इस बार फिर राजधानी की जनता को पिछले वर्ष की तरह डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से जूझना पड़ेगा | पिछले वर्ष डेंगू से कई लोगों की मौत हो गई थी | सफाई व्यवस्था को लेकर सभासद और नगर निगम के अधिकारी कागजों पर कार्यवाही करके जनता के हक़ को आपस में बंदरबाट कर रहे है | विकास के नाम पर करोड़ों रुएये के बजट को केवल कागजों तक ही सीमित कर रखा है जनता के लिए कोई विकास कार्य नहीं किया गया |
उन्होंने जनता से अपील की है कि आगामी नगर निगम चुनाव में भ्रष्ट और कामचोर सभासद प्रत्याशी को कतई वोट न दें |
यूथ विंग के अवध प्रान्त सह प्रभारी कमर अव्वास ने वर्तमान सभासद पर निशाना साधते हुए कहा कि सभासद ने पांच साल में पांच काम भी क्षेत्र में नहीं कराये हैं | पूरे वार्ड में भयंकर गंदगी, बजबजाती हुई नालियाँ, जगह जगह कूड़े के ढेर, घरों में पीने के लिए गन्दा पानी, सीवर चोक या फिर सीवर न होने जनसमस्याएं है | सफाई कर्मचारी महीने में केवल एक से दो बार ही आता है | वार्ड में भयकर गंदगी रहती है जिससे डेंगू डायरिया, हैजा जैसे बीमारियों से लोग अक्सर ग्रसित हो जाते है | घरों में पीने के लिए पीला पानी आता है, स्ट्रीट लाइट महीनों से खराब है | इन सब समस्याओं के जिम्मेदार सभासद हैं| उन्होंने सभासद और निगम के जोन अधिकारी को चेतावनी दी है कि जल्द समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो उनका घेराव किया जाएगा |
जिला प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा पार्टी के वार्ड प्रभारी, भ्रष्ट और कामचोर सभासदों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और इनके लूटपाट के कारनामों को जनता को सामने लायेंगे | उन्होंने जनता को भरोषा दिलाया कि आम आदमी पार्टी नगर निगम के भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के लिए हर स्तर तक संघर्ष कर रही है और लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करती रहेगी |
इस प्रदर्शन में जिला सचिव एस पी बागी, नीरज श्रीवास्तव, कमलेन्द्र सिंह श्रीनेत, राजू यादव, पी एल सोनी, श्याम सिंह, नजरुल हक़, सईद मेहँदी, फैज़ सिद्दकी, शशिकांत, सनी मिर्जा, वंश दुबे, विनोद कुमार, जावेद खान सहित कई कार्यकर्त्ता शामिल हुए ।