चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की क्षमता वृद्धि किये जाने तथा चिकित्सक एवं चिकित्सकीय स्टाफ की उपस्थिति की सही जानकारी हेतु जी0पी0एस0 युक्त आई0टी0 इनेएबेल्ड प्रणाली
अपनाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित हो: राजीव कुमार
पोस्ट गे्रजुएट कोर्सेज में आवश्यकतानुसार सीट बढ़ाये जाने एवं नर्सिंग ट्रेनिंग की गुणवत्ता में
सुधार लाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से हो सुनिश्चित: मुख्य सचिव
मुख्य सचिव द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये कि प्रदेश के नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा एवं उच्च गुणवत्ता के साथ नर्सिंग केयर 24ग7 उपलब्ध कराने हेतु प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को और अधिक क्रियाशील कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग परस्पर विचार-विमर्श (ब्रेन स्टाॅर्मिंग) कर एक ठोस योजना तत्काल प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की क्षमता वृद्धि किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां सुनिश्चित करते हुये चिकित्सक एवं चिकित्सकीय स्टाफ की उपस्थिति की सही जानकारी हेतु जी0पी0एस0 युक्त आई0टी0 इनेएबेल्ड प्रणाली अपनाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित हों। उन्होंने कहा कि 108 एम्बुलेन्स सेवा को प्रतिदिन अनुश्रवण कराये जाने हेतु ठोस प्रणाली विकसित कराई जाये। उन्होंने पोस्ट गे्रजुएट कोर्सेज में आवश्यकतानुसार सीट बढ़ाये जाने एवं नर्सिंग ट्रेनिंग की गुणवत्ता में सुधार लाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये।
मुख्य सचिव ने यह निर्देश चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं एवं वर्ष 2017-18 की कार्ययोजना की प्रगति की समीक्षा करते हुये दिये। उन्होंने मानव संसाधन, इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं उत्तर प्रदेश चिकित्सा आपूति काॅरपोरेशन की स्थापना हेतु तीन कोर समूह बनाये जाने के निर्देश देते हुये कहा कि कोर टीमों के गठन हेतु विशेषज्ञ अधिकारी नामित कर यह सुनिश्चित किया जाये कि इन टीमों के अधिकारियों द्वारा अन्य प्रदेशों में लागू कर अच्छी नीतियों का अध्ययन कर प्रदेश स्तर पर कार्यशाला का आयोजन कर यहां के अधिकारियों को संवेदनशील किया जाये तथा जिन सफल योजनाओं को प्रदेश में किसी भी विभाग द्वारा संचालित किया गया हो, को उसी स्वरूप में आवश्यक संशोधन करते हुये स्वास्थ्य विभाग में भी अपना लिया जाये। उन्होंने ई0डी0एल0 के अन्तर्गत दवाओं को कम किये जाने पर विचार-विमर्श किये जाने के निर्देश दिये।
श्री राजीव कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित की गयी कंगारू मदर योजना, रक्त संग्रहण केन्द्रों की स्थापना, जे0ई0 टीकाकरण हेतु विशेष अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग समय-सीमाओं का ध्यान रखते हुये जन साधारण को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने की दिशा में अभिनव प्रयास किया जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री प्रशान्त त्रिवेदी, सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुश्री वी0हेकाली झिमोमी, मिशन निदेशक, एन.एच.एम0 श्री आलोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
————