Categorized | लखनऊ.

घरेलू गैस की अवैध रिफलिंग एवं कालाबाजारी को रोके जाने के निर्देश

Posted on 21 July 2017 by admin

सत्यापन कार्य पूरा न होने पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी उत्तरदायी होंगे-

राशनकार्डो का सत्यापन 31 जुलाई तक शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाये-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी श्री कौशलराज शर्मा ने सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों, पूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिये है कि शासन की टाइम-लाइन के अनुसार 31 जुलाई 2017 तक शत प्रतिशत राशनकार्डो का सत्यापन सुनिश्चित किया जाये। यदि किसी खाद्य क्षेत्र में उक्त निर्धारित तिथि तक राशन कार्डो का सत्यापन पूरा नही किया जाता है तो क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी उत्तरदायी होंगे।
जिलाधिकारी आज कलेक्टेªेट स्थित डा0ए0पी0जे0अब्दुल कलाम सभागार में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड सत्यापन, राशन कार्डधारकों की आधार कार्ड फीडिंग व आपूर्ति से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जनपद में  पूर्व प्रचलित राशनकार्ड 703622 के सापेक्ष अब तक सत्यापित 555837 (79 प्रतिशत) किये गये है। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान पाया कि  राशनकार्ड के साथा आधार कार्ड फीडिंग की स्थिति जनपद में 73 प्रतिशत पाया गयी जो प्रदेश की औसत लगभग 70 प्रतिशत से कुछ ही अधिक है, जिस पर जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि 31 जुलाई तक राशनकार्ड का आधार कार्ड से लिंक करा दिया जाये।
बैठक में बताया गया कि नगर में खाद्य क्षेत्र आलमबाग में 60.79, चैक में 75.94 एवं हजरतगंज में 78.61 राशन कार्ड ही आधार से लिंक पाये गये। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में विकास खण्ड काकोरी में 41.02, चिनहट में 47.44, गोसाईगंज 60.35 प्रतिशत राशकार्ड आधार से लिंक पाये गये। जिस पर जिलाधिकारी ने  उपजिलाधिकारियों को खण्ड विकास अधिकारियों का सहयोग प्राप्त कर इन क्षेत्रों में इसी माह 90 प्रतिशत आधारकार्ड से लिंक किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि  शासन की मंशा के अनुरूप शतप्रतिशत राशनकार्डो का आधार से लिंक कराकर ई-पाश मशीन से शतप्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराया जाये। उन्होने क्षेत्र में खाद्यान्न उठान का रोस्टर पालन करने के लिए जिला प्रभारी एवं गोदाम प्रभारी को कठोर हिदायत दी, और कहा कि यदि महीने की 31 तारीख से पूर्व उचित दर विक्रेता को निकासी नही करायी जाती है तो गोदाम प्रभारी एवं पूर्ति निरीक्षक दोनो की संयुक्त रूप से उत्तरदायी होंगे।
जिलाधिकारी ने  नगरीय क्षेत्र में रिक्त दुकानों के विलयन एवं आवश्यक दुकानों के नियुक्ति हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 28 रिक्त दुकानों का प्रस्ताव कराकर नयी नियुक्ति हेतु निर्देश दिये। उन्होने क्षेत्र में घरेलू गैस की अवैध रिफलिंग एवं कालाबाजारी को रोके जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने  अपर जिलाधिकारी आपूर्ति को निर्देशित किया कि वह अपने स्तर से आयल कम्पनियों के घरेलू गैस से सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक बुलाकर घरेेलू गैस के अवैध कारोबार एवं कालाबाजारी को रोके जाने हेतु उन्हे निर्देशित कर दें। जिलाधिकारी ने कहा कि शीध्र ही पुनः बैठक कर सभी बिन्दुओं पर पुनःसमीक्षा की जायेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी आपूर्ति श्री आशुतोष अग्निहोत्री, जिला पूर्ति अधिकारी श्री के0एल0तिवारी, जिला प्रभारी आवश्यक वस्तु निगम सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक, गोदाम प्रभारी, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in