संस्कृति विभाग यश भारती पेंशन हेतु बनायी गयी नियामावली से संबंधित पत्रावली के कुछ चुनिन्दा पृष्ठ किसी कीमत पर नहीं देगा.
आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर द्वारा इस संबंध में सूचना मांगे जाने पर संस्कृति विभाग ने सम्बंधित पत्रावली की नोटशीट के अन्य पृष्ठ तो दे दिए लेकिन नोटशीट के पृष्ठ संख्या 11-15, 20-25, 30-34, 39-44, 49-53 तथा 58-73 यह कह कर मना कर दिए गए कि इन्हें नियमानुसार उपलब्ध कराया जाना संभव नहीं है.
नूतन द्वारा प्रथम अपील किये जाने पर प्रथम अपीलीय अधिकारी ने 11 जुलाई 2017 को आरटीआई एक्ट की धारा 8(झ) में मना कर दिया.
अब नूतन ने इस संबंध में राज्य सूचना आयोग में अपील की है जहाँ उन्होंने कहा है कि इस मामले में मंत्रिपरिषद का अंतिम निर्णय हो गया है, अतः धारा 8(झ) प्रभावी नहीं है. साथ ही उन्होंने इस प्रकार कुछ पृष्ठों को सार्वजनिक नहीं किये जाने पर प्रश्नचिन्ह भी लगाया है.
Dr Nutan Thakur