प्रवर्तन कार्यों में 23 सिनेमा लाइसेन्स तथा 6 मनोरंजन कर निरीक्षक निलिम्बत
24 कर्मियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही
लखनऊ - उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव कर एवं निबंधन, श्री देश दीपक वर्मा ने मनोरंजन कर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे इस माह के शेष बचे दिनों में राजस्व लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि अगले माह की समीक्षा बैठक में प्रत्येक अधिकारी के कार्यों का आकलन किया जायेगा तथा जो लक्ष्यों की प्राप्ति में शिथिल पाये जायेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
प्रमुख सचिव आज यहां बापू भवन में मनोरंजन कर विभाग की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने डी0टी0एच0 की आय को छोड़ते हुये गत माह फरवरी में विगत वर्ष की आय के सापेक्ष कमी वाले, औरैया, उन्नाव, बाराबंकी, मऊ, गाजीपुर, बलरामपुर, कानपुर देहात, मुरादाबाद, हमीरपुर, अम्बेडकर नगर, कौशाम्बी जनपदों तथा विगत वर्ष की आय के सापेक्ष आने वाले गत फरवरी माह तक आय की कमी वाले चित्रकूट, मिर्जापुर, शाहजहांपुर, जौनपुर, गाजीपुर, उन्नाव, एटा, हमीरपुर, प्रातपगढ़, अम्बेडकरनगर, कानपुर देहात, बलिया, मैनपुरी तथा देवरिया जनपदों के मनोरंजन कर अधिकारियों को सचेत किया कि वे राजस्व का बैकलाग तथा इस माह तक लक्ष्यों को हर दशा में हासिल कर लें।
प्रमुख सचिव श्री वर्मा ने राजस्व वसूली की दृष्टि से महत्वपूर्ण मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, आगरा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, फिरोजाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर नगर, बरेली, झांसी, सहारनपुर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मुरादाबाद तथा इलाहाबाद के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे राजस्व लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने हेतु और अधिक प्रयास करे।
बैठक में बताया गया वर्तमान वित्तीय वर्ष के प्रथम 11 महीनों में करापवंचन पर अंकुश लगाने हेतु चलाये गये अभियान के अन्तर्गत 365 आकिस्मक निरीक्षण किये गये इसके फलस्वरूप 23 सिनेमा घरों के लाइसेन्स तथा 6 मनोरंजन कर निरीक्षक निलिम्बत किये गये हैं। इसी क्रम में 24 अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है तथा आमोद स्वामियों के विरूद्ध 14.17 लाख रुपये की शास्ति अधिरोपित की गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com