अर्द्धकंुभ मेला में आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुये मेला
क्षेत्र के लगभग 30 किलोमीटर के परिक्षेत्र में सड़के, पेयजल, सुलभ शौचालय
सहित अन्य मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्य
प्राथमिकता से सुनिश्चित कराये जायें: राजीव कुमार
भारत सरकार से अर्द्धकंुभ मेला-2019 के लिये विभिन्न कार्यों हेतु प्राप्त
की जाने वाली धनराशि का विभागवार विस्तृत विवरण एवं आगणन
के साथ प्रस्ताव यथाशीघ्र भेज दिया जाये: मुख्य सचिव
तीर्थयात्रियों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुये इलाहाबाद शहर के रेलवे स्टेशनों
के प्लेटफाॅर्मो में भी आवश्यकतानुसार कार्य कराने हेतु रेलवे विभाग के
अधिकारियों से सामंजस्य स्थापित किया जाये: राजीव कुमार
निर्मित होने वाले अण्डरपास एवं आवागमन हेतु रेलवे ओवरब्रिज आदि कार्य प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने हेतु रेलवे विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्माण कार्य प्राथमिकता से प्रारम्भ करा दिये जायें: मुख्य सचिव
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार अर्धकुंभ मेला-2019 के सम्पूर्ण आवश्यक कार्य आगामी 30 सितम्बर, 2018 तक निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ प्रत्येक दशा में पूर्ण कराने हेतु यथाशीघ्र कार्य प्रारम्भ करा दिये जायें। उन्होंने कहा कि अर्द्धकंुभ मेला में आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुये मेला क्षेत्र के लगभग 30 किलोमीटर के परिक्षेत्र में सड़कंे, पेयजल, सुलभ शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्य प्राथमिकता से सुनिश्चित करायें जायें। उन्होंने कहा कि निर्मित होने वाले अण्डरपास एवं आवागमन हेतु रेलवे ओवरब्रिज आदि कार्य प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने हेतु रेलवे विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्माण कार्य प्राथमिकता से प्रारम्भ करा दिये जायें। उन्होंने कहा कि अर्द्धकुंभ मेला के 30 किलोमीटर परिक्षेत्र में आवश्यकतानुसार सफाई व्यवस्था एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक चिकित्सालयों का निर्माण एवं सफाई हेतु पर्याप्त सफाई कर्मी भी तैनात कराने हेतु कार्य योजना का क्रियान्वयन प्राथमिकता से सुनिश्चित कराया जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में अर्द्धकुंभ मेला-2019 में विभागीय अधिकारियों की बैठक कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवश्यकतानुसार प्रस्तावित ब्रिज एवं सड़कों के निर्माण का कार्य अगले सप्ताह से ही प्रारम्भ कर दिया जाये ताकि निर्धारित माइलस्टोन के अनुसार निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि भारत सरकार से अर्द्धकंुभ मेला-2019 के लिये विभिन्न कार्यों हेतु प्राप्त की जाने वाली धनराशि का विभागवार विस्तृत विवरण एवं आगणन के साथ प्रस्ताव यथाशीघ्र भेज दिया जाये ताकि भारत सरकार से विभिन्न कार्यों हेतु प्राप्त होने वाली धनराशि यथाशीघ्र प्राप्त हो सके।
श्री राजीव कुमार ने अर्द्धकुंभ मेला परिक्षेत्र में आवश्यकतानुसार रैन बसेरों का भी निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि अर्द्धकंुभ मेला में आने वाले तीर्थयात्रियों के आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये सड़कों के चैड़ीकरण का कार्य भी परीक्षण कराकर प्राथमिकता से करा दिया जाये। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि रेलवे विभाग के सहयोग से होने वाले कार्यों को समय से पूर्ण कराने हेतु प्रत्येक सप्ताह रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि अर्द्धकुंभ मेला में आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुये इलाहाबाद शहर के रेलवे स्टेशनों के प्लेटफाॅर्मो में भी आवश्यकतानुसार कार्य कराने हेतु रेलवे विभाग के अधिकारियों से सामंजस्य स्थापित किया जाये।
मुख्य सचिव ने अर्द्धकुंभ मेला में आने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये आवश्यकतानुसार पुलिस स्टेशनों को खोलने के साथ-साथ पर्याप्त पुलिस कर्मी भी तैनात कराये जायें। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को अर्द्धकुंभ मेला परिक्षेत्र की पल-पल की आवश्यकतानुसार जानकारी देने हेतु सार्वजनिक स्थानों पर एल0ई0डी0 स्क्रीन तथा उद्घोषणा के माध्यम से आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने हेतु पर्याप्त लाउडस्पीकर भी लगवाये जायें। उन्होंने अर्द्धकुुंभ मेला के विभिन्न स्नान कार्यक्रमों के कवरेज हेतु संचार माध्यमों से युक्त मीडिया सेन्टर एवं प्रेस कैम्प की स्थापना भी कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री प्रशान्त कुमार मिश्रा, प्रमुख सचिव गृह श्री अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव, सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद श्रीमती निवेदिता शुक्ला वर्मा, प्रमुख सचिव, नगर विकास श्री कुमार कमलेश, मण्डलायुक्त इलाहाबाद श्री आशीष कुमार गोयल, जिलाधिकारी इलाहाबाद, श्री संजय कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।