Categorized | लखनऊ.

फसली ऋण मोचन योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर कलेक्टेªेट में कन्ट्रोल रूम स्थापित

Posted on 16 July 2017 by admin

कन्ट्रोल रूम में नोडल अधिकारी एवं कर्मचारियों की तैनाती-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी श्री कौशलराज शर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के लघु एवं सीमान्त किसानों के फसली ऋण मोचन योजना के क्रियान्वयन के हेतु जनपद एवं तहसील स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। उन्होने बताया कि जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम कलेक्टेªेट लखनऊ के द्वितीय तल पर स्थापित जन सुविधा केन्द्र में तथा तहसीलों में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है स्थापित कन्ट्रोल रूम में कर्मचारियों/अधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिला स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम (जन सुविधा केन्द्र) द्वितीय तल कलेक्टेªेट लखनऊ दूरभाष संख्या- 0522-2611117, 2611118 व 2611119 है कन्ट्रोल रूम में प्रातः 8.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक तैनात कर्मचारी श्री श्याम स्वरूप मिश्रा, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-बी मांेबाइल नम्ंबर -7860028201, श्री सोनू रावत, कनिष्ठ सहायक मो0 नं08005333349, सांयकाल 4.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक श्री तुलाराम राठौर, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक गु्रप-बी, मो0नं0-860411581, श्री राज कुमार खरवार कनिष्ठ सहायक मो0नं09451569556, रात्रि 12.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक श्री भैरेश्वर सिंह प्राविधिक सहायक ग्रुप-बी, मो0नं0-9839061458 जिनके नोडल अधिकारी उप कृषि निदेशक मो0नं0-9235629384, जिला कृषि अधिकारी मो0नं0-9235629681 व उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी मो0नं0-9235209507 की तैनाती की गयी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील सदर लखनऊ में स्थापित कन्ट्रोल रूम में प्रातः 8.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक तैनात कर्मचारी श्री जगदीश प्रसाद वर्मा, लेखपाल तहसील सदर मांेबाइल नम्ंबर -9598485975, श्री सुधाकर दुबे प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी मो0 नं0-9935978979, श्री अवधेश कुमार मिश्र, प्राविधिक सहायक गु्रप-सी, मो0नं0-9596000000, सांयकाल 4.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक, श्री अर्जुन प्रसाद लेखपाल तहसील सदर मो0नं0-9794613119,श्री भुनेश्वर प्रताप सिंह प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी, मो0नं0-9258139111, रात्रि 12.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक श्री पीयुष यादव लेखपाल तहसील सदर मो0नं0-9670033444, श्री अमित कुमार त्रिपाठी, प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी मो0नं0-9453657150 जिनके नोडल अधिकारी श्री बी0के0श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी कृषि(चिनहट) मो0नं0-9451010186, तहसीलदार सदर मो0नं0-9445516505की तैनाती की गयी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील सरोजनीनगर में स्थापित कन्ट्रोल रूम में प्रातः 8.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक तैनात कर्मचारी श्री बाबूराम रजिस्ट्रार कानूनगो तहसील सरोजनीनगर मांेबाइल नम्ंबर -9452298329, श्री रामबरन जाटप प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी मो0 नं0-9598272215, श्री रमन देव शर्मा, प्राविधिक सहायक गु्रप-सी, मो0नं0-9058151248, सांयकाल 4.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक, श्री इन्द्र पाल रजिस्ट्रार कानूनगो तहसील सरोजनीनगर मो0नं0-9935859533, श्री पंकज कुमार सिंह, प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी, मो0नं0-8084644264, रात्रि 12.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक श्री ज्ञान प्रकाश अवस्थी लेखपाल तहसील, सरोजनीनगर मो0नं0-800996396, श्री दिलीप कराड़े, प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी मो0नं0-9455102708, जिनके नोडल अधिकारी श्री रामऔतार गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी कृषि (सरोजनीनगर) मो0नं0-9450022028, तहसीलदार सरोजनीनगर मो0नं0-9454416503 की तैनाती की गयी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील बक्शी का तालाब लखनऊ में स्थापित कन्ट्रोल रूम में प्रातः 8.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक तैनात कर्मचारी श्री राम आसरे मिश्र, ए0डब्लू0बी0एन0 तहसील बी0के0टी0 मांेबाइल नम्ंबर -9452734423, श्री सन्तोष कुमार यादव, प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी मो0 नं0-9412885915, श्री विकास पाण्डेय, प्राविधिक सहायक गु्रप-सी, मो0नं0-9412885915, सांयकाल 4.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक, श्री कालीदीन गुप्ता,संग्रह अमीन तहसील बी0के0टी0 मो0नं0-9305616957, श्री रंजीत कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी, मो0नं0-9415802481, रात्रि 12.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक श्री कमलेश अवस्थी,संग्रह अमीन तहसील बी0के0टी0 मो0नं0-9956207104, श्री सिकन्दर यादव, प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी मो0नं0-9411232974 जिनके नोडल अधिकारी श्री राम भजन, सहायक विकास अधिकारी कृषि (बी0के0टी0) मो0नं0-9628902370, तहसीलदार बी0के0टी0 मो0नं0-9454416508 की तैनाती की गयी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील मलिहाबाद लखनऊ में स्थापित कन्ट्रोल रूम में प्रातः 8.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक तैनात कर्मचारी श्री वीरेन्द्र प्रताप कंचन,नायब नाजिर तहसील मलिहाबाद मांेबाइल नम्ंबर -9935161093, श्री रामकेश मीना, प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी मो0नं0 -9875121165, श्री महेन्द्र कुमार, प्राविधिक सहायक गु्रप-सी, मो0नं0-9198131584, सांयकाल 4.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक, श्री खतीब अहमद, डब्लू0बी0एन0, तहसील मलिहाबाद मो0नं0 -9559202123, श्री धनश्याम सिंह प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी, मो0नं0-9670080104, रात्रि 12.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक श्री रामप्यारे, रजि0कानूनगो तहसील मलिहाबाद, मो0नं0-9450451166, श्री प्रदीप कुमार, प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी मो0नं0-9794395514, जिनके नोडल अधिकारी श्री अजय अवस्थी, सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा (मलिहाबाद) मो0नं0-7460957513, तहसीलदार मलिहाबाद मो0नं0-9445516507 की तैनाती की गयी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस प्रकार तहसील मोहनलालगंज में स्थापित कन्ट्रोल रूम में प्रातः 8.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक तैनात कर्मचारी श्री विनोद मौर्या, राजस्व लिपिक तहसील मोहनलालगंज मांेबाइल नम्ंबर -794909664, श्री रामसेवक पटेल प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी मो0 नं0-9559704142, श्री भूपेन्द्र कुमार सिंह, प्राविधिक सहायक गु्रप-सी, मो0नं0-9565896981, सांयकाल 4.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक, श्री देशराज यादव,डब्लू0बी0एन0 तहसील मोहनलालगंज मो0नं0-9935066174, श्री शिवम् कुमार, प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी, मो0नं0-9719397690, रात्रि 12.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक श्री अनवार अलीम, राजस्व निरीक्षक, तहसील मोहनलालगंज मो0नं0 -9984139917, श्री शोभनाथ, प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी मो0नं0-9454087677, जिनके नोडल अधिकारी श्री रामजीत, सहायक विकास अधिकारी कृषि (मोहनलालगंज) मो0नं0-7706929074, तहसीलदार मोहनलालगंज मो0नं0-9445516506 की तैनाती की गयी है। जिलाधिकारी ने नामित कर्मचारी/अधिकारी से कहा है कि कृषकों की पृच्छाओं, समस्याओं व शिकायतें सुनकर उनका निराकरण व शासनादेशनुसार उन्हे नचापेंदांतरतंींजण्नचेकबण्हवअण्पद पर फीड करने हेतु उत्तरदायी होंगे।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in