प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा हथकरघा एवं रेशम विकास मंत्री
श्री सत्यदेव पचैरी ने कहा है कि अब सोशल मीडिया के जरिए उद्यमी अपनी समस्याएं
बता सकते हैं। उसके समाधान के लिए शासन स्तर से त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
उद्यमी श्री पचैरी के ई-मेल
ेकचंबींनतप1/हउंपसण्बवउध्पदवि/ेंजलंकमअचंबींनतपण्पद तथा फेसबुक ेकचंबींनतप1
वेबसाइट ूूूण् ेंजलंकमअचंबींनतपण्पद ट्विटर अकाउंट /ेकचंबींनतप1 पर भी अपनी
समस्याएं और उपलब्धियां साझा कर सकते हैं।
श्री पचैरी ने प्रदेश के उद्यमियों को सोशल मीडिया के जरिए अपनी समस्याएं
बताने की अपील करते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने में डिजिटल
इण्डिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। साथ ही जनता और शासन के बीच की दूरी को कम
करने का यह विशेष माध्यम है। उन्होंने कहा कि संज्ञान में आया है कि केन्द्र
सरकार की प्रधानमंत्री रोजगार योजना और प्रदेश सरकार की पं0 दीन दयाल उपाध्याय
ग्रामोद्योग योजना से वित्त पोषित उद्यमी प्रशिक्षण प्राप्त कर स्व-रोजगार
प्रारम्भ करते हैं। इन दोनों योजनाआंे के तहत महिला, अनुसूचितजाति व जनजाति
तथा विकलांग उद्यमियों को अनुदान भी दिया जाता है। उन्होंने कहा कि उद्यमियों
को स्व-रोजगार प्रारम्भ करने में अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता
है। इसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने यह कदम उठाया है।