राज्य कर्मचारियों को अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता में भाग
लेने के लिए प्रदेश स्तर पर 18 एवं 19 जुलाई, 2017 को चयन/ट्रायल का आयोजन
किया जाएगा। खेल विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 एवं 19 जुलाई को
टेनिस का लखनऊ, वालीबाल का म्योहाल इलाहाबाद, तैराकी का वाराणसी, बास्केटवाल
का बिजनौर, बैडमिंटन का फैजाबाद, टेबुल-टेनिस का गाजियाबाद, कबड्डी का मऊ,
शतरंज का लखनऊ, भरत्तोलन एण्ड वेस्टफिजिक का सहारनपुर, एथलेटिक्स का मेरठ,
फुटबाल का गोरखपुर, कैरम का कानपुर, ब्रिज का लखनऊ, कुश्ती का मुरादाबाद, पावर
लिफ्ंिटग का लखनऊ, क्रिकेट का मेरठ तथा हाकी का चयन/ट्रायल वाराणसी में आयोजित
किया जाएगा।
राज्य स्तर पर गठित चयन समिति में यदि चयन/ट्रायल लखनऊ में आयोजित किया
जाएगा तो अध्यक्ष, उ0प्र0 सिविल सर्विसेज खिलाड़ी एसोसियेशन लखनऊ, प्रमुख सचिव
खेल उ0प्र0 शासन लखनऊ सदस्य, निदेशक खेल, उ0प्र0 अथवा उनके द्वारा नामित
अधिकारी संयोजन/सदस्य तथा स्थानीय खेल अधिकारी द्वारा नामित विभिन्न खेल का
स्थानीय विख्यात खिलाड़ी को सदस्य नामित किया गया है। यदि चयन/ट्रायल अन्य
स्थानों पर आयोजित किया जाएगा तो जिलाधिकारी अध्यक्ष, क्षेत्रीय क्रीड़ा
अधिकारी अथवा क्रीड़ाधिकारी संयोजन/सदस्य, खेल विभाग के खेल विशेषज्ञ अथवा
क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी किसी राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी को
सदस्य एवं उ0प्र0 सिविल सर्विसेज खिलाड़ी एसोसियेशन के प्रतिनिधि को सदस्य
नामित किया गया है। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी/क्रीड़ाधिकारी को निर्देश दिया गया
है कि प्रदेश स्तरीय चयन/ट्रायल के तुरन्त बाद टीम की घोषण खिलाड़ियों के
सम्मुख कर दंे तथा सूची को शासन को उपलब्ध कराने के साथ ही समाचार पत्रों में
भी प्रकाशित कराया जाए।