दो चिकित्सकों के स्थानान्तरण निरस्त
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरूस्त बनाने के लिए विभिन्न जिलों में कर्मठ मुख्य चिकित्सा अधिकारियों तथा जिला चिकित्सालयों में वरिष्ठ परामर्शदाता तथा चिकित्सकों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही गोरखपुर, चित्रकूट धाम, लखनऊ और आगरा मण्डल में नये संयुक्त निदेशक तैनात किए गए हैं। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने छः संयुक्त निदेशक, 18 मुख्य चिकित्सा अधिकारी, 10 वरिष्ठ परामर्शदाता, चार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, एक जिला क्षय रोग अधिकारी तथा एक अपर निदेशक स्वास्थ्य को प्रधानाचार्य के पद पर तैनाती प्रदान की गई है।
इनके अतिरिक्त संयुक्त निदेशक, डा0 सुबोध कुमार शर्मा का कन्नौज किया गया स्थानान्तरण निरस्त करते हुए उन्हें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रामपुर के पद पर यथावत बनाए रखा गया है। इसी प्रकार डा0 सुशील चतुर्वेदी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सम्भल के पद किए गए स्थानान्तरण को संशोधित करते हुए उन्हें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक 100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय, संतरविदास नगर भदोही के पद पर तैनात किया गया है।
यह जानकारी प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थ सिंह ने आज यहां देते हुए बताया कि इन अधिकारियों की तैनाती उनकी कार्यक्षमता, दक्षता, वरिष्ठता और कार्य के प्रति समर्पण के आधार पर की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारियों का स्थानान्तरण स्क्रीनिंग के आधार पर किया गया है। जिन मुख्य चिकित्सा अधिकारियोें/चिकित्सकों का स्थानान्तरण किया गया है, उसमंे पूरी तरह पारदर्शिता और निष्पक्षता बरती गई। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और आम आदमी को इसकी उपलब्धता सुगमता से सुनिश्चित करने के लिए कृत संकल्पित है। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवायें आदर्श स्वास्थ्य सेवाओं के रूप में स्थापित हो और दूसरे राज्य भी इनका अनुश्रवण करें।