भारी बारिष के चलते जलभराव से हो रही जनता की परेषानियों को देखते हुये विधायक डा0 नीरज बोरा के बुलावे पर आज बाढ़ नियन्त्रण राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र स्थित बाढ़ पम्पिंग स्टेषनों का औचक निरीक्षण किया। मौके पर मौेजूद कर्मचारियों को फटकारा तथा चोक नाले और जल निकासी से सम्बन्धित मामलों को युद्ध स्तर पर निस्तारित करने के निर्देष दिये।
रविवार की पूर्वाह्न खदरा के षिवनगर स्थित पम्पिंग स्टेषन पर रविवारीय अवकाष के चलते कर्मचारी अनुपस्थित मिले। यही हाल दौलतगंज के गऊघाट स्थित पम्पिंग स्टेषन तथा मल्लाही टोला के राधाग्राम स्थित पम्पिंग स्टेषन का रहा। दौलतगंज पम्पिंग स्टेषन पर मषीन द्वारा नाले से कचरा निकाला जा रहा था। स्वाति सिंह ने औचक निरीक्षण के दौरान ही पहुंचे विभागीय अधिकारियों को अगले चैबीस घंटे में चोक नालियों की सफाई तथा जल निकासी से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देष दिये तथा कहा कि कोई भी हीलाहवाली बर्दाष्त नहीं की जायेगी।
क्षेत्रीय विधायक डा0 नीरज बोरा ने बताया कि लखनऊ उत्तर के अधिकांष क्षेत्र जलभराव के कारण बुरी तरह प्रभावित रहते हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि शीघ्र ही परेषानियां दूर की जायेंगी।
निरीक्षण के दौरान भाजपा के नगर उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर, घनष्याम अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, अनूप सिंह, लवकुष त्रिवेदी, मुन्ना रावत, प्रमोद चतुर्वेदी, अवधेष गौतम, सतीष वर्मा, पुत्तन अली, शैर्लेन्द्र चतुर्वेदी, दया पाण्डेय, मनोज रस्तोगी, बैजनाथ तिवारी आदि कार्यकर्ता भी साथ रहे।