कल पं दीनदयाल उपाध्याोय जन्मग शताब्दीक वर्ष के अवसर पर विचार पाक्षिक पत्रिका कमल ज्यो ति द्वारा आयोजित दूसरा संगोष्ठी कार्यक्रम 24 जून को आयोजित किया जा रहा है। पत्रिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे जी प्रेक्षागृह में प्रातरू 10ण्30 बजे से आयोजित होगा। संगोष्ठीा का विषय दीनदयाल जी का सांस्कृततिक राष्ट्रीवाद और आज का भारत है। इस समारोह में मुख्य भाषण पंण् दीनदयाल जी के अनन्यक सहयोगी रहे लाल जी टंडन जी करने वाले हैं। कार्यक्रम के विशिष्टभ अतिथि प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन जी रहेंगे। समारोह के कार्यक्रम अध्य्क्ष एकेटीयू कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक होंगे।
कमल ज्योरति के प्रबंध संपादक राजकुमार ने बताया किए कमल ज्योयति का यह कार्यक्रम आपातकाल के एक दिन पूर्व आयोजित हो रहा है लिहाजा इस अवसर पर आपातकाल के दौरान जेलों में बंद रहे लखनऊ के कुछ चुने हुए लोकतंत्र सेनानियों का सम्मापन किया जा रहा है। गौरतलब है किए आपातकाल के दौरान कांग्रेस की तत्कांलीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी सरकार ने जुल्मी की इंतहा कर दी थी। उनकी सरकार के खिलाफ सत्यांग्रह में शामिल निरीह लोगों पर भी सरकार ने गोलियां चलवाईं थीं।
इस दूसरे कार्यक्रम के संयोजक आलोक सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में राष्ट्री य कार्यपरिषद सदस्यर रानीलक्ष्मीहबाई स्कूकल समूहके प्रबंधक जयपाल सिंहए महानगर अध्यरक्ष मुकेश शर्मा एवं जिला अध्यसक्ष भाजपा राम निवास यादव भी शामिल रहेंगे।
कार्यक्रम स्थसल
संगीत नाटक अकादमी संत गाडगे प्रेक्षगृह फन मॉल के सामने गोमती नगर लखनऊ
समय रू 10ण्30 बजे प्रातरू
दिनांक रू 24 जून 2017 शनिवार
विषय रू दीनदयाल जी का सांस्कृ0तिक राष्ट्ररवाद एवं आज का भारत
लोकतंत्र सेनानी सम्मयन समारोह