जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री आर0 डी0 यादव ने बताया कि पिछडे वर्ग के ऐसे युवक, युवती जिनके अभिभावक/माता पिता की समस्त श्रोतो से आय रू0 1,00,000=00 (एक लाख )तक है को वर्ष 2017-18 में “ओ“ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण जुलाई सत्र 2017 से प्रदान किये जाने हेतु आवेदन पत्र 15 जुलाई तक आमंत्रित किये गये है।
उन्होने प्रशिक्षण के लिए नियम व शर्तो की जानकारी देते हुए बताया कि कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट उत्तीण होना आवश्यक है, बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न लेता हो, अधिकतम् आयु 35 वर्ष हो, तहसील से जारी आय, जाति प्रमाण पत्र जो राजस्व विभाग की बेवसाइट पर प्रदर्शित हो, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट का प्रमाण पत्र व अंक पत्र, अभिभावकों की वार्षिक आय रू0 एक लाख तक हो।
उन्होने संस्थाओं के चयन के सम्बन्ध में बताया कि इण्टरमीडिएट पास युवक युवतियों को “ओ“ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु डोयक ( NIELIT) से मान्यता प्राप्त लखनऊ की संस्थाओं से प्र्र्र्र्र्स्ताव मांगे गये है, जनपद लखनऊ में स्थित डोयेक( NIELIT) से मान्यता प्राप्त संस्थाएं 15 जुलाई तक कार्यालय समय में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक अपना प्रस्ताव समस्त अभ्ज्ञिलेखों जिसमे मान्यता आधारभूत ढाॅंचा व प्रशिक्षकों का विवरण अनुभव सम्मिलित हो जमा कर सकते है संस्था के पास कम से कम तीन वर्ष का ओ लेवल प्रशिक्षण का अनुभव आवश्यक है।