उपायुक्त उद्योग श्री सर्वेश्वर शुक्ला ने बताया कि 04 अगस्त 2017 से 15 अगस्त 2017 तक उत्तर प्रदेश एक्सपोर्ट काउन्सिन एवं इण्डिया एक्सोपेशनस मार्ट लि0 एय0 मार्केटिंग एसोसिएशन एवं बंगाल चैम्बर आफ कार्मस एण्ड इण्डस्ट्रीज देहली के तत्वाधान में 400.000 स्कवायर फिट में हैण्डलूम एण्ड हैण्डीक्राफ्ट, एम0एस0एन0ई0 प्रोडेक्ट्स, इन्टीरियरस, फूड हेल्थ एण्ड ब्यूटी इजूकेशन, लाइफ स्टाइल, इलेक्ट्रानिकस, इलेक्ट्रिकल एण्ड एपलाइन्सेज, चिलरेन रिलेटेड, प्रोडेक्टस, फाइनेन्श, खिलौना,स्पेर्टस गुडस आदि का इण्डिया इन्टरनेशनल मेगो टेªड फेयर का आयोजन ग्रेटर नोयडा में किया जा रहा है।इस प्रदर्शनी में देशी व विदेशी उत्पादक सहभागिता हेतु आमंत्रित किये जा रहे है। मेगा मार्ट में स्टाल का किराया ( 3MX3M) का किराया रू01,26,500=00 निर्धारित किया गया है।
उन्होने कहा कि जनपद के उत्पादक/निर्यातक इस कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु आमंत्रित है उक्त मेगा मार्ट में सहभगिता हेतु इच्छुक उद्यमी/निर्यातक अपनी इकाई का विवरण अंकित करते हुए 1,26,500=00 का डिमांड ड्राफ्ट/ चेक उत्तर प्रदेश एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल के पक्ष में तैयार कराकर कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र 8 कैण्ट रोड कैसरबाग लखनऊ से किसी भी कार्य दिवस में 27 जून 2017 तक आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए उ0प्र0निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो के फोन नम्बर 0522-2202893 या ई मेल- upepblko@gmail.com, upepc2016@gmail.com पर प्राप्त किया जा सकता है।