सरकार द्वारा प्रदेश में पैदा होने वाली आम की विभिन्न प्रजातियों के विपणन/निर्यात को और अधिक प्रोत्साहित किया जायेगा -उद्यान मंत्री, दारा सिंह चैहान
प्रदेश में गुणवत्तायुक्त आम उत्पादन तथा प्रदेश एवं देश के बाहर आम विपणन/निर्यात को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आज लखनऊ में राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद, उ0प्र0 उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के सहयोग से ‘‘आम बाॅयर सेलर मीट’’ का उद्घाटन उद्यान मंत्री श्री दारा सिंह चैहान ने किया।
इस अवसर पर श्री दारा सिंह चैहान ने कार्यक्रम में उपस्थित आम निर्यातकों तथा उत्पादकों को बधाई दी और कहा कि आम के उत्पादन एवं निर्यात में आने वाली जो भी समस्याएं होगी सरकार द्वारा उसका समाधान किया जायेगा उन्होंने कहा कि देश में आम निर्यात में सबसे ज्यादा नाम महाराष्ट्र के अलफान्जों का आता है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 में उत्पन्न होने वाली आम की विभिन्न प्रजातियों दशहरी, चैसा, लंगड़ा के निर्यात हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रभावी प्रयास किया जा रहा है उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार किसानों की आय दुगुना करने के लिए संकल्पित है इस कार्यक्रम में आम उत्पादकों एवं निर्यातकों की उपस्थिति से किसानों को बहुत लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर उपस्थित कृषि उत्पादन आयुक्त श्री प्रदीप भट्नागर ने प्रतिभागियों का आवहन करते हुए कहा कि इस मीट में उपस्थित आम उत्पादकों तथा निर्यातकों ने अपने जो समस्याएं एवं सुझाव रखे हैं सरकार द्वारा उनके समाधान पर विचार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा ई-नेम योजना प्रारम्भ की गयी है जिसके तहत एक मण्डी से दूसरे मण्डी का व्यापारी आॅनलाइन अपनी मण्डी में बैठे-बैठे कृषि उत्पादों की खरीद कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि मण्डियों में फल, सागभाजी, पुष्प एवं मछली आदि के भण्डारण की व्यवस्था मण्डी समिति में किये जाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर उद्यान निदेशक श्री एस0पी0 जोशी ने कहा कि प्रदेश में 45 लाख मैट्रिक टन का आम उत्पादन होता है। यहां पर एक हजार आम की किस्में पैदा होती है परन्तु इतना उत्पादन होने के बावजूद प्रदेश से आमों का विपणन/निर्यात पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पा रहा है। हम सभी को मिल झुलकर तथा व्यवसायिक सोच से प्रदेश से आम निर्यात प्रोत्साहन हेतु प्रयास करना चाहिए।
‘‘आम बायर सेलर मीट’’ में श्री विनोद कुमार कौल, सलाहकार, एपीडा, नई दिल्ली, श्री सुबोध जयकर, उपनिदेशक, भारतीय पैकेजिंग संस्थान, नई दिल्ली, श्री अंजनी कुमार श्रीवास्तव, उपनिदेशक, प्रशासन/विपणन, राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद उ0प्र0, श्री संदीप कुमार मौर्या, निरीक्षण अधिकारी, सीआईपीसी, लखनऊ, श्री प्रकाश खक्कर, के0बी0 एक्सपोर्ट बाम्बे, श्री एम0 नागराज आम निर्यात, मै0 वेस्ट एक्सपोर्ट, चेन्नई, श्री बिजोय चक्रवर्ती, सोनार बांगला ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर उ0प्र0 राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ (हाॅफेड) के अधिकारी/कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में आम निर्यातक आदि उपस्थित थे।