परिवार कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार प्रदेश में भ्रूण हत्या की रोकथाम को और प्रभावी कर दिया जायेगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु 40 लाख रुपये की धनराशि मंजूर की है।
प्रदेश में लिंगानुपात को बेहतर बनाये रहने के दृष्टि से शासन द्वारा गर्भस्थ शिशु के लिंगपरीक्षण, कन्या भ्रूण हत्या आदि पर पहले ही कड़े नियम लागू हैं। नियमों का सख्ती से अनुपालन किये जाने, उनका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किये जाने के लिए प्रदेश के सभी जनपदों में माह जुलाई से कार्यवाही प्रारम्भ हो जायेगी।
परिवार कल्याण विभाग द्वारा विधिसम्मत तैयार योजना को पूर्व नियोजित तरीके से क्रियान्वित किया जायेगा।