समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चैधरी ने बताया है कि आज समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने महामहिम राज्यपाल से भेंट किया। महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को सौपनें वाले प्रतिनिधिमण्डल में सर्व श्री रामगोविंद चौधरी (नेता विरोधी दल, विधानसभा), अहमद हसन (नेता विपक्ष विधान परिषद), नरेश उत्तम पटेल (प्रदेश अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी), राजेंद्र चौधरी (पूर्व कैबिनेट मंत्री/मुख्य प्रवक्ता समाजवादी पार्टी) सहित श्री शैलेन्द्र यादव ‘ललई‘ (विधायक), शामिल थे। ज्ञापन में किसानों के साथ हो रहे उत्पीड़न का विरोध एवं मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र हरियाणा, राजस्थान, आदि राज्यों में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया गया।
उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा गांवों में 18 घंटा बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने, सिंचाई सुविधा बेहतर बनाये जाने जैसे जनहित के कार्यों से किसान सुखी थें लेकिन वर्तमान केन्द्र और राज्य सरकार की नीतियों की वजह अन्नदाता स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने किसानों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुये कहा है कि कृषि लागत के डेढ़ गुने मूल्य व कर्ज माफी के झूठे वायदे किसानों की जान ले रहे हैं।