प्रदेश में कार्यरत विभिन्न गेहँू क्रय केन्द्रों द्वारा अब तक कुल 3351797.10 मीट्रिक टन गेहूँ खरीदा जा चुका है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि मंे 797207.55 मीट्रिक टन गेहूँ खरीदा गया था।
प्रदेश के खाद्य आयुक्त, श्री अजय चैहान द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 80 लाख मीट्रिक टन गेहूँ खरीद लक्ष्य के सापेक्ष अब तक लगभग 42 प्रतिशत खरीद हुई है। किसानों को देय 5446.67 करोड़ रूपये के सापेक्ष 5387.76 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है। गेहँू खरीद योजना के तहत अब तक 728326 किसान लाभान्वित हुए हैं।