मुख्य सचिव ने समस्त अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को परिपत्र भेजकर दिये कड़े निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राहुल भटनागर ने समस्त अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को कड़े निर्देश दिये हैं कि पत्रावलियों में सक्षम स्तर से निर्णय होने से पूर्व ही प्रस्तावित निर्णयों की गोपनीयता भंग हुई तो सम्बन्धित अधिकारियों को दण्डित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सचिवालय के विभिन्न अनुभागों में व्यवहरित की जा रही पत्रावलियों में निर्णय होने से पूर्व ही प्रस्तावित निर्णयों को कतई प्रचारित न होने दिया जाये। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित निर्णयों का निर्णय होने के पूर्व ही प्रसारित हो जाने से शासन की गोपनीयता व शुच्यता भंग होती है, जो कतई उचित नहीं है।
मुख्य सचिव ने यह निर्देेश समस्त अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को परिपत्र भेजकर आज दिये हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाये कि पत्रावलियों पर विभिन्न प्रकरणों में औपचारिक निर्णय लिये जाने के पूर्व ही सूचनाओं का प्रकटीकरण किसी भी दशा में न होने पाये। उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मियों की जिम्मेदारी नियत कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाये कि किसी भी अनुभाग में अवांछित व्यक्ति कतई न पहुंचने पायें।