- आगामी सितम्बर, 2017 तक आधार बेस्ड पी0ओ0एस0 मशीनों को स्थापित एवं संचालित कराये जाने का लक्ष्य: राहुल भटनागर
- वर्तमान वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्रदेश में 312 करोड़ डिजिटल ट्रान्जेक्शन के लक्षित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये राज्य में भुगतान से सम्बन्धित इन्फ्रास्ट्रक्चर का लक्ष्य निर्धारित करते हुये शीघ्रता से प्रयोग में लाना होगा: मुख्य सचिव
- नागरिकों को डिजिटल पेमेण्ट के माध्यम से भुगतान करने हेतु प्रेरित कर जागरूक किया जाये कि आगामी 03 माह के बाद डिजिटल पेमेण्ट के माध्यम से ही भुगतान करना आवश्यक होगा: राहुल भटनागर
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राहुल भटनागर ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में डिजिटल पेमेण्ट को बढ़ावा देने हेतु सम्बन्धित विभागों को विभागवार लक्ष्य निर्धारित कर कार्य योजना को क्रियान्वित कराना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 63 प्रतिशत बैंक खातों को आधार कार्ड से लिंक कराया जा चुका है, अवशेष बैंक खातों को भी आधार कार्ड से लिंक कराने हेतु अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद एवं उर्वरकों का नियमानुसार उचित भुगतान भी डिजिटल पेमेण्ट के माध्यम से करने हेतु प्रेरित किया जाये। उन्होंने कहा कि डिजिटल पेमेण्ट के माध्यम से पेमेण्ट कराने हेतु सम्बन्धित उर्वरक एजेन्सियों द्वारा आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने की जानकारी उपलब्ध करायी गई है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को डिजिटल पेमेण्ट के माध्यम से भुगतान करने हेतु प्रेरित कर उन्हें जागरूक किया जाये कि आगामी 03 माह के बाद डिजिटल पेमेण्ट के माध्यम से ही भुगतान करना आवश्यक होगा।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में डिजिटल पेमेण्ट को बढ़ावा देने हेतु सम्बन्धित विभागों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डिजिटल पेमेण्ट को बढ़ावा देना भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से है, जिसके माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाना है। उन्होंने कहा कि बैंकों को 10 लाख नयी पी0ओ0एस0 मशीनों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि आगामी सितम्बर, 2017 तक आधार बेस्ड पी0ओ0एस0 मशीनों को स्थापित एवं संचालित कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि डाकघर, एफ0पी0एस0 तथा बैंकिंग संवाद्दाताओं के माध्यम से ग्रामीण एवं अर्द्धशहरी क्षेत्रों में डिजिटल पेमेण्ट्स को प्रोत्साहित किया जाये।
श्री भटनागर ने यह भी निर्देश दिये कि पेट्रोल पम्प, उर्वरक डिपो, नगर निकायों, ब्लाक आॅफिस, सड़क परिवहन कार्यालयों, विश्वविद्यालयों, काॅलेजों, अस्पतालों सहित अन्य संस्थानों में डिजिटल पेमेण्ट को प्रोत्साहित किया जाये। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2017-18 में 312 करोड़ डिजिटल ट्रान्जेक्शन के लक्षित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये राज्य में भुगतान से सम्बन्धित इन्फ्रास्ट्रक्चर का लक्ष्य निर्धारित करते हुये शीघ्रता से प्रयोग में लाना होगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल लेनदेन करने वाले उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिये आवश्यकतानुसार योजना बनाकर क्रियान्वित करायी जायें।
बैठक में अपर मुख्य सचिव सचिव आई0टी0 श्री संजीव सरन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।