- योगाभ्यास कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग एवं नुक्कड़ कार्यक्रमों के माध्यम से आम नागरिकों को योग के प्रति जागरूक किया जाये: राहुल भटनागर
- कार्यक्रम स्थलों सहित समस्त स्थानों पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु व्यापक अभियान चलाया जाये: मुख्य सचिव
- प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर आवश्यकतानुसार आकस्मिक चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था अवश्य उपलब्ध हो: राहुल भटनागर
- योगाभ्यास कार्यक्रम को पर्व के रूप में मनाने हेतु व्यापक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करा ली जायें: मुख्य सचिव
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राहुल भटनागर ने निर्देश दिये हैं कि आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लखनऊ मुख्यालय सहित प्रदेश के समस्त जनपद मुख्यालय एवं ब्लाक एवं तहसील मुख्यालयों पर योगाभ्यास के भव्य कार्यक्रम आयोजित कराये जायें। उन्होंने कहा कि योगाभ्यास में आम जनसहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये। कार्यक्रम स्थलों सहित समस्त स्थानों पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु व्यापक अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि योगाभ्यास के प्रशिक्षण की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराते हुये यह सुनिश्चित कराया जाये कि प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर आवश्यकतानुसार आकस्मिक चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था अवश्य उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि योगाभ्यास कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग एवं नुक्कड़ कार्यक्रमों के माध्यम से आम नागरिकों को योग के प्रति जागरूक किया जाये।
मुख्य सचिव आज योजना भवन में वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को पर्व के रूप में मनाये जाने हेतु मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों सहित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि योगाभ्यास कार्यक्रम में सुरक्षा में ड्यिूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि योगाभ्यास कार्यक्रम का सजीव प्रसारण लखनऊ मुख्यालय से लेकर जनपद मुख्यालय एवं तहसील/ब्लाक मुख्यालय पर कराने हेतु इण्टरनेट की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि योगाभ्यास कार्यक्रम प्रारम्भ होने एवं समाप्त होने के दौरान आने जाने वाले प्रतिभागियों सहित आम जनता की सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाये, ताकि एक साथ अधिक संख्या में लोगों के आने जाने में किसी प्रकार की असुरक्षा एवं असुविधा न होने पाये।
वीडियो कान्फ्रेन्सिंग में प्रमुख सचिव गृह श्री अरविन्द कुमार, पुलिस महानिदेशक श्री सुलखान सिंह, सचिव आयुष मिशन श्री सुधीर दीक्षित एवं सूचना निदेशक श्री अनुज झा ने भी योगाभ्यास कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।